पिछले साल ज्यादा बारिश होने से सेमनाले में जगह-जगह टूटने से किसानों की फसल बर्बाद हो गई। इसी के ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने घग्घर सेमनाले की मजबूती करण के लिए घोषणा की है।
सरकार ने मरम्मत के लिए की घोषणा
घग्घर सेमनाले की सफाई मजबूती के लिए सरकार सरकार से लगातार मांग कर रहे थे। जिस को ध्यान में रखते हुए सरकार घग्घर सेमनाले के लिए आंतरिक सफाई और मजबूतीकरण के लिए आज से ही कार्य शुरू हो जाएगा।
ओवरफोलो पंप लगाए जाएंगे
सरकार के द्वारा गीगोरानी और कुतियाना माइनर पर 42 लाख की लागत से वॉटर ओवरफोलो पंप लगाए जाएंगे। इस फैसले से किसानों में काफी खुशी है। सरकार 2 करोड़ 97 लाख की राशि घग्घर सेमनाले के मजबूतीकरण और आंतरिक सफाई के लिए मंजूरी दे दी है।
व्हाट्सऐप ग्रुप में जुड़े 👉 ज्वाइन करें
इसे भी पढ़ें 👉Fasal bima yojana 2023: किसानों के लिए खुशखबरी फसल बीमा योजना का पैसा खातों में डाला , देखें लिस्ट
इसे भी पढ़े 👉Weather Update Today: 2 दिन बाद दिल्ली में गर्मी से राहत और किन किन राज्यों में होगी बारिश