हरियाणा प्रदेश में बीते दो दिन से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। जिसके चलते तापमान में गिरावट देखने को मिली। वही मौसम विभाग चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार की ओर से जारी की गई मौसम रिपोर्ट (Haryana Weather Update) के मुताबिक हरियाणा प्रदेश में मौसम 31 अगस्त तक ऐसे ही परिवर्तनशील रहने की संभावना जताई है।
अगले 4 दिन पूरे राज्य में बारिश
Haryana Weather Update:- चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के विभागा ध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के मुताबिक मौजूदा समय में मानसून ट्रफ सामान्य स्थिति पर है और उत्तर की तरफ बढ़ने की उम्मीद से प्रदेश में मानसूनी हवाओं में हल्की बढ़ोतरी होने के आसार जिसके चलते आने वाले चार से पांच दिन बारिश की संभावना में और ज्यादा बढ़ोतरी होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में 27 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक बीच-बीच में हवा चलने के साथ ही बादल गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद जताई है।
इसके अलावा मौसम विभाग के मुताबिक कुछ एक हिस्सों में तेज बारिश भी देखने को मिल सकती है वहीं दिन के तापमान में हल्की कमजोरी होने के साथ ही वातावरण में भी नमी की मात्रा में और ज्यादा बढ़ोतरी के आसार हैं ।
सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं