चना की कीमत में सुधार, क्या चना की कीमतों में अब और आएगा उछाल, जाने चना तेजी मंदी रिपोर्ट
दिल्ली चना (राजस्थान नया) अपने सपोर्ट 5700 के स्तर से 50 रुपये का सुधार के साथ 5725/5750 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। मार्च महीने में अब तक दिल्ली चना में लगभग 400 रुपये की कमजोरी देखने को मिला।
बाजार विशेषज्ञ के अनुसार सस्ता मटर दाल और मटर बेसन की खपत बढ़ी है। सरकार द्वारा बाजार में सस्ती दर पर भारत चना दाल’ उपलब्ध कराने का भी विपरीत असर पड़ा है। सरकार उत्कृष्ट क्वालिटी भारत चना दाल 60 रुपये प्रति किलो के दाम पर उपलब्ध करा रही, जो 4-6 रुपये तक बाजार अन्य ब्राड के चना दाल की तुलना में सस्ता है।
व्यापार के जानकारों का कहना है की ग्राहक कम रहने की एक वजह यह भी है। 6-7 दिन की छुट्टी के बाद 1 अप्रैल से बाजार पूरी तरह खुलेंगे। तो मध्य प्रदेश और राजस्थान में चना के आवक का प्रेशर देखने को मिल सकता है। हालांकि पाइप लाइन भी खाली है और 15 अप्रैल से शादियों का सीजन भी लग रहा है। तो ऐसे में बाजार को सपोर्ट भी मिल सकता है
यदि प्राइवेट ब्रांड चना दाल 6000-6200 की रेंज में आ जाये। तभी चना में अच्छी मांग देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए शार्ट टर्म में जरुरत अनुसार कारोबार करना बेहतर । व्यापार अपने विवेक से करें।
इसे भी पढ़ें 👉सरसों भाव में आज हल्की तेजी, जानें सरसों का भाव
इसे भी पढ़ें 👉सोना चांदी की कीमत में आई तेजी, जानें आज का सोना चांदी भाव
राजस्थान मंडी व्हाट्सऐप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर दबाएं
हरियाणा मंडी व्हाट्सऐप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर देखें