गेहूं की कीमतों में आया सुधार जाने गेहूं रिपोर्ट

गेहूं की कीमतों में आया 40 रूपये तक का सुधार

किसान और व्यापारी भाइयों दिल्ली मंडी लारेंस रोड पर गेहूं की कीमतों में फिर से तेज़ी देखी जा रही हैं. पिछले 6 दिनों में गेहूं की कीमतें 40 रुपये बढ़कर ₹2,855 प्रति क्विंटल पर पहुँच गई हैं. अगस्त महीने के आख़िरी दिनों में कीमतों में थोड़ी गिरावट आई थी, लेकिन सितंबर महीने की शुरुआत से ही इनकी मांग में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इन दिनों आवक कम हो रही है, जिससे कीमतें फिर से अपने पिछले ऊँचे स्तर पर पहुँच गई हैं गेहूं की बढ़ती कीमतों के साथ, गेहूं की भूसी (bran) की कीमतों पर भी असर पड़ रहा है. एक खबर के मुताबिक, सरकार ब्रान के निर्यात के लिए लाइसेंस दे रही है, जिससे कोलकाता के कई मिलरों ने भूसी बेचना बंद कर दिया है.

कुछ मिलरों ने तो इसकी कीमत ₹100 बढ़ाकर ₹2,200 प्रति क्विंटल कर दी है. इस खबर में बताया गया है कि बांग्लादेश को 1,000 टन ब्रान निर्यात करने का लाइसेंस मिला है. सिर्फ़ दिल्ली ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्यों में भी गेहूं महंगा हो रहा है. मध्य प्रदेश में यह ₹2,730-2,740 प्रति क्विंटल पर बिक रहा है, जबकि असम और दक्षिण भारत के बाज़ारों में इसकी कीमत ₹10 बढ़कर ₹3,050 और ₹3,090-3,100 तक पहुँच गई है. वहीं, उत्तर प्रदेश में गेहूं ₹10-20 महंगा होकर ₹2,740-2,750 पर और बिहार में ₹10 बढ़कर ₹2,750 पर कारोबार कर रहा है. फ़िलहाल, गेहूं के ख़रीदार काफ़ी सक्रिय हैं, लेकिन बेचने वाले अभी भी थोड़ा इंतज़ार कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में गेहूं की कीमतें और भी बढ़ सकती हैं, क्योंकि इस महीने के आख़िरी हफ़्ते से नवरात्रि शुरू हो रही है, जिससे मांग में और सुधार देखने को मिल सकता है और कीमतें लगभग ₹2,900 के आस-पास पहुँच सकती हैं. लेकिन बढ़ती कीमतों को देख सरकार कोई भी क़दम उठा सकती है, जिससे कीमतों को क़ाबू में किया जा सके. इसलिए बाज़ार पर अपनी कड़ी नज़र टिकाए रखें. बाकि व्यापार अपने विवेक से ही करें

Leave a Comment