भारत और पाकिस्तान के बीच आज महा मुकाबला खेला जाएगा और एशिया कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है पहले मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रन से शानदार जीत कर इस मुकाबले में अपने पूरे जोश से खेलेगी। आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे एशिया कप 2023 के तीसरे मैच श्रीलंका के कैंडी पल्लेकले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कुछ ही समय में आरंभ होने वाला है।
IND Vs PAK Asia Cup 2023: पाकिस्तान और भारत के बीच वनडे का यह मैच चार चार वर्ष के बाद आज आमना सामना होगा। इससे पहले आपको बता दें कि 2019 के वर्ल्ड कप में खेला गया था।
वही इस मैच को भारत ने 89 रन बारिश होने के चलते dls मेथड से अधिक मिली थी।
भारतीय टीम में कोन कोन खेल रहा है
भारत की ओर से कप्तान (1) रोहित शर्मा
(2) विराट कोहली
(3) हार्दिक पांड्या (4)
शुभमन गिल
(5) कुलदीप यादव
(6) रविंद्र जडेजा
(7) मोहम्मद सिराज
(8) श्रेयस अय्यर
(9) ईशान किशन
(10) शार्दुल ठाकुर
(11) जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान की टीम में कोन कोन खेल रहा है
(1) कैप्टन बाबर आजम
( 2) फखर जमान
(3)इमाम उल हक
(4)मोहम्मद रिजवान
(5) इफ्तिखार अहमद
(6) सलमान आगा
(7) शादाब खान
(8) मोहम्मद नवाज
(9) शाहीन अफरीदी
(10) नसीम शाह
(11) हारिस रऊफ
इसे भी पढ़ें 👉बढ़ते खर्च से है परेशान तो खरीदें 25000 में E-scooter, मिलेगी अन्य सुविधाएं भी
इसे भी पढ़ें 👉सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़ी हुई महिलाओं को गैस रिफिल 450 रुपए बैंक खाते डाला जाएगा
इसे भी पढ़ें 👉 बाजरा किसानों के लिए खुशखबरी, बाजरा की खरीद कहां-कहां होगी देखें मंडियों की लिस्ट
Whatsapp ग्रुप में जुड़े👇👇👇
सोना चांदी का भाव 👉 यहां पर दबाएं
सभी मंडी भाव 👉 यहां पर दबाए