एशिया कप 2023 का महा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच कल बारिश के चलते हैं पूरा नहीं है उसका और रिजर्व डे में पूरा होना था लेकिन समय से पहले आई बारिश ने मैच का रोमांस जरूर कम हुआ है लेकिन ताजा रिपोर्ट के अनुसार अभी बारिश रुक चुकी है और अंपायर बीच मैदान में निरीक्षण कर रहे हैं।
IND vs PAK Match Update: बता दे कि पाकिस्तान और भारत के बीच खेले जा रहे सुपर फॉर की तीसरे मैच में कल बारिश के चलते मैच पूरा नहीं हो पाया। जिसके चलते रिजर्वेशन डी में आज मैच खेला जाना था लेकिन बारिश के चलते समय पर आराम नहीं हो पाया। कल बारिश के चलते मैच रुकने तक भारत ने दो विकेट पर 147 रन बना लिए थे। और मैच में 24.1 ओवर का ही हुआ।
IND vs PAK Match Update: भारत की ओर से केएल राहुल और विराट कोहली ना बात खेल रहे हैं वही रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने फिफ्टी की पारी खेलने के बाद आउट हुए। शुभमन और रोहित शर्मा ने 56 की पारी खेली इस दौरान पाकिस्तान की ओर से शाहबाद खान और शाहीन अफरीदी ने एक-एक क्रिकेट मिला।
भारतीय टीम
1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. शुभमन गिल 3. विराट कोहली 4. केएल राहुल 5. ईशान किशन (विकेटकीपर), 6. हार्दिक पांड्या 7. रविंद्र जडेजा 8. शार्दुल ठाकुर 9. कुलदीप यादव 10. जसप्रीत बुमराह 11. मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान टीम
1. फखर जमान 2. इमाम-उल-हक 3. बाबर आजम (कप्तान) 4. मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) 5. आगा सलमान 6. इफ्तिखार अहमद 7. शादाब खान 8. फहीम अशरफ 9. शाहीन अफरीदी 10. नसीम शाह 11. हारिस रऊफ
इसे भी पढ़ें 👉सरकार ने बायोमेट्रिक प्रक्रिया से धान की खरीदी करने की तैयारी की पूरी, जाने कब होगी धान की खरीद शुरू
इसे भी पढ़ें 👉नाफेड की बिकवाली की रिपोर्ट के चलते सरसों में आई गिरावट, जाने सरसों तेजी तेजी रिपोर्ट
Whatsapp ग्रुप में जुड़े👇👇👇
सोना चांदी का भाव 👉 यहां पर दबाएं
ताजा खबरें 👉 यहां पर दबाएं