एशिया कप 2023 का फाइनल मैच आज भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है आपको बता दें की ताजा अपडेट के अनुसार भारत के रोहित शर्माऔर श्रीलंका के कप्तान टॉस को लेकर मैदान के बीच में पहुंच चुके हैं।
India vs Sri Lanka Asia Cup 2023 live score: इस रविवार के दिन हो रहे इस फाइनल मैच में दर्शक काफी मात्रा में पहुंचे हैं और इस बीच टॉस का सिक्का उछाला गया इस दौरान श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया है।
भारत की ओर से संभावित 11 खिलाड़ी
(1). रोहित शर्मा (कप्तान) (2).शुभमन गिल (3).विराट कोहली (4). केएल राहुल (विकेटकीपर) (5). ईशान किशन (6). हार्दिक पंड्या (7). रवींद्र जडेजा (8). वॉशिंगटन सुंदर (9). जसप्रीत बुमराह (10). कुलदीप यादव (11). मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका की ओर से संभावित 11 खिलाड़ी
(1). दसुन शनाका (कप्तान) (2). पथुम निसांका (3). कुसल परेरा (4). कुसल मेंडिस (विकेटकीपर) (5). सदीरा समरविक्रमा (6). चरिथ असालंका (7). धनंजय डी सिल्वा (8). दुशन हेमंथा (9). दुनिथ वेल्लालागे (10). मथीश पथिराना (11). प्रमोद मदुशन।
इसे भी पढ़ें 👉PM Vishwakarma Yojana: पीएम मोदी आज लॉन्च करेंगे पीएम विश्वकर्मा योजना, लोन के साथ मिलेगी को कई सुविधा
इसे भी पढ़ें 👉लाडली सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत हरियाणा सरकार दे रही हर महीने 2750 रुपए, जाने पूरी अपडेट
Whatsapp ग्रुप में जुड़े👇👇👇
सोना चांदी का भाव 👉 यहां पर दबाएं
मंडी भाव 👉 यहां पर दबाए
ताजा खबरें 👉 यहां पर दबाएं