AdBlock Detected

It looks like you're using an ad-blocker!

Our team work realy hard to produce quality content on this website and we noticed you have ad-blocking enabled.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Join Google News Join Now

 

India vs Sri Lanka Asia Cup 2023: भारत और श्रीलंका फाइनल मैच में आज भिड़ंत, जाने कैसा है मौसम, टीम इंडिया में हो सकते हैं पांच बदलाव

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा आज रविवार का दिन है और छुट्टी का दिन है क्रिकेट फ्रेंड्स इस फाइनल मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि मैच आज दोपहर 2:30 बजे टॉस किया जाएगा और 3:00 से मैच आरंभ होगा यह मैच श्रीलंका की कोलंबो के स्टेडियम में खेला जाएगा।

 

India vs Sri Lanka Asia Cup 2023

 

आज होने वाले इस एशिया कप के महा मुकाबला फाइनल में भारत और श्रीलंका के बीच आठवीं बार आमने-सामना होगा जिसमें से भारत ने एशिया कप चार बार और श्रीलंका ने तीन बार अपने नाम किया है। भारत के पास पिछले 5 साल से एशिया कप जीतने का सूखा है उसे खत्म करना चाहेगी।

भारत टीम के युवा बल्लेबाज और सलामी बल्लेबाज शुभम मंगल ने सबसे ज्यादा स्कोर किया है वही बोलिंग में कुलदीप यादव सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। बता दे कि पिछले मैच यानी भारत और बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच के दौरान अक्षर पटेल चोटिल हुए उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को फाइनल टीम में हिस्सा मिल सकता है।

 

India vs Sri Lanka Asia Cup 2023: क्रिकेट एक्सपर्ट के अनुसार कोलंबो की इस मैदान पर पिच में सफिनों के लिए मददगार साबित हो सकती है तेज गेंदबाजों के लिए यहां पर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। बल्लेबाजी के लिए भी अच्छी स्पीच मानी जाती है। एशिया कप 2023 के इस फाइनल मैच में आज बारिश की संभावना 90% अनुमान लगाया गया है।

भारत की ओर से संभावित 11 खिलाड़ी

(1). रोहित शर्मा (कप्तान) (2).शुभमन गिल (3).विराट कोहली (4). केएल राहुल (विकेटकीपर) (5). ईशान किशन (6). हार्दिक पंड्या (7). रवींद्र जडेजा (8). वॉशिंगटन सुंदर (9). जसप्रीत बुमराह (10). कुलदीप यादव (11). मोहम्मद सिराज।

 

श्रीलंका की ओर से संभावित 11 खिलाड़ी

(1). दसुन शनाका (कप्तान) (2). पथुम निसांका (3). कुसल परेरा (4). कुसल मेंडिस (विकेटकीपर) (5). सदीरा समरविक्रमा (6). चरिथ असालंका (7). धनंजय डी सिल्वा (8). दुशन हेमंथा (9). दुनिथ वेल्लालागे (10). मथीश पथिराना (11). प्रमोद मदुशन।

 

 

 

इसे भी पढ़ें 👉PM Vishwakarma Yojana: पीएम मोदी आज लॉन्च करेंगे पीएम विश्वकर्मा योजना, लोन के साथ मिलेगी को कई सुविधा

इसे भी पढ़ें 👉लाडली सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत हरियाणा सरकार दे रही हर महीने 2750 रुपए, जाने पूरी अपडेट

Whatsapp ग्रुप में जुड़े👇👇👇

सोना चांदी का भाव 👉 यहां पर दबाएं

मंडी भाव 👉 यहां पर दबाए

ताजा खबरें 👉 यहां पर दबाएं

 

WhatsApp Group 

Join करें 




Telegram Group में जुड़े

Join करें


Facebook  पर जुड़े

Join करें

 

error: Content is protected !!