WhatsApp Group 

Join करें 




Telegram Group में जुड़े

Join करें


Facebook  पर जुड़े

Join करें

 

काबुली चना: मांग बढ़ने से चना में तेजी, आगे कैसा रहेगा बाजार, देखें तेजी मंदी रिपोर्ट

विश्व बाजार में काबुली चना की आपूर्ति कमजोर होने और उपभोक्ता की कमी के चलते भारतीय चने की मांग में तेजी देखने को मिली। जानकारों के अनुसार सीजन 2021-22 की मुकाबले इस वर्ष 2022/23 में काबुली चना का निर्यात दोगुना से भी ऊपर पहुंच गए हैं. दूसरी ओर वितरण वर्ष 2023/24 में निर्यात में और बड़ी मात्रा में होने की अनुमान है।

वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मांग के चलते कीमतों में तेजी की संभावना बन सकती है। जानकारों के अनुमान के अनुसार काबुली चना घरेलू बाजार में उत्पादन पिछले साल के मुकाबले रिकॉर्ड स्तर पर रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। हाजिर मंडियों में नया चना की आवक के आने लग गई है और नई फसल की कटाई भी आरंभ हो चुकी है।

भारत से निर्यात आंकड़ों के अनुसार श्रीलंका और यूएई में चना की मांग के चलते पिछले 10 महीनों में निर्यात बढ़कर 1120 करोड़ डॉलर का हो चुका है, जोकि पिछले वर्ष 2021 की तुलना में निर्यात में 46.50 करोड़ डॉलर से दुगना हुआ।

काबुली चना विदेशी मांग अधिक

काबुली चना की मांग एक तरफ वैश्विक स्तर और दूसरी तरफ है रमजान के महीने के चलते काबली चना में जबरदस्त मांग बनी हुई है। एक तरफ वैश्विक स्तर पर चना की मांग जबरदस्त बनी हुई है।

भारत और मैक्सिको प्रमुख रूप से काबुल चलाकर उत्पादक देश है। बोल्ड एवं बड़े दाने 12 mm वाला काबुली चना बाजार में मांग देश बढ़ी हुई है, मेक्सिको में इस साल उत्पादन कम रहने का अनुमान लगाया जा रहा है जिसका लाभ भारतीय काबुली चने में फायदा मिलेगा, वैश्विक मांग के चलते छोटे दाने वाला काबुली चना भी हाथो हाथ बिकवाली हो रही है, अल्जीरिया और दुबई में भारतीय काबुली चने की मांग के चलते अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में निर्यात भी साथ साथ किया जा रहा है। जिसके चलते चना की कीमतों में वृद्धि नजर आ रही है।

काबुली चना तेजी मंदी रिपोर्ट 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय काबुली चने का भाव मध्य प्रदेश में 9712 हजार ₹400 प्रति क्विंटल बोले जा रहे हैं। कर्नाटक महाराष्ट्र एमपी में नया काबुली चना की आवक है वह लगातार हो रही है लेकिन आंखों के दबाव ने बढ़ने से काबुली चने की रेट में 200 से ₹300 प्रति क्विंटल तेजी देखने को मिली है इस साल उत्पादन और बिजाई ज्यादा रही। परंतु चना का पुराना स्टॉक पूर्ण रूप से खाली है। ऐसे में अगर हम तेजी या मंदी की बात करें तो हमें चना में फिलहाल तेजी बने रहने की उम्मीद है। व्यापार अपने विवेक से करें।

इसे भी देखें👉 अनाज मंडी भाव सरसों ग्वार नरमा कपास मुंग मोठ चना गेहूं आदि सभी मंडियों भाव, mandi bhav today

Leave a Comment

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: