WhatsApp Group 

Join करें 




Telegram Group में जुड़े

Join करें


Facebook  पर जुड़े

Join करें

 

खेत में लगी झटका मशीन बन रही मौत की तार, जानें पूरी खबर

आज के समय खेती करना किसानों के लिए काफी चुनौती बन गया है। आए दिन किसानों को कभी बेमौसम बारिश और कभी आवारा पशुओं के कारण फसलों को काफी नुकसान झेलना पड़ता है। किसानों ने जंगली पशुओं है आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए खेतों में आजकल झटका मशीन का प्रयोग कर रहे हैं ताकि किसान अपनी फसल को बचाया जा सके।

इन सब के बीच आज एक खबर निकल कर आई है। यह बहुत ही दुखद वाली खबर है कि राजस्थान के रायसिंह नगर के गांव 20 पीएस में 2 मजदूर खेत में काम कर रहे डीसी करंट की तार से दोनों की मौत हो गई।

खेत में नरमे की बुवाई कर रहे हीरालाल पुत्र पूसाराम निवासी 20 पीएस गांव के मलकित के खेत में कार्य कर रहे थे। मजदूरों ने दोपहर को पास के नाले में गुजर रहे पानी में पानी पीने व हाथ धोते समय डीसी करंट के तार लगने से मौत हो गई।

सूचना मिलने के बाद रायसिंहनगर निजी अस्पताल में पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने दोनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। इसी तरह 1 हफ्ते पहले 3 किसानों की अनूपगढ़ रायसिंह नगर क्षेत्र में डीसी करंट के तार से मौत हो चुकी है।

व्हाट्सएप ग्रुप में सभी फसल का भाव जुड़ना चाहते हैं तो 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर झुलसाएगी गर्मी, हीट वेव ने दी दस्तक, पारा पहुंचेगा 45 डिग्री के पार, जानें कब होगी बारिश

Leave a Comment

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: