आज मई महीने के पहले तारीख से ही गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें LPG Gas Cylinder Price 01 May सिलेंडर नया का रेट
LPG Gas Cylinder Price 01 May: देश भर में लोकसभा चुनाव अभी भी चल रहे हैं इसी बीच आज 01 मई 2024 को आज सुबह-सुबह तेल कंपनियों के द्वारा एलपीजी गैस के सिलेंडर कीमत के रेट तय किए गए। जिसमें सुबह-सुबह एलजी कमर्शियल सिलेंडर ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है। बता दें कि एलपीजी गैस सिलेंडर में कटौती की गई। 01 अप्रैल 2024 को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 32 रुपए की कटौती हुई थी। वहीं आज भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 19 रुपए तक की कम हुई है।
देश के प्रमुख 4 महानगरों में एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर (LPG Gas Cylinder Price 01 May 19kg) जाने क्या रेट में अब मिलेगा
1. दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 1764.50 रुपए से घटकर 1745.50 रुपए हुआ 19 रुपए सस्ता
2. कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1879 रुपए से घटकर 1859 रुपए हुआ 19 रुपए सस्ता
3. मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर दाम 1717.50 रुपए से घटकर 1698.50 रुपए हुआ 19 रुपए सस्ता
4. चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर का मूल्य 1930 रुपए से घटकर 1911 रुपए हुआ 19 रुपए सस्ता
घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर 14 Kg की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें यह एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर 19 kg में बदलाव हुआ है।
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं