लिवाली व बिकवाली सुस्त बनी रहने से चना की कीमतों में घट बढ़ जारी। चना दाल में आपेक्षित मांग का अभाव बना रहने से चना में मिलर्स की लिवाली शांत बनी हुई है जिस कारण चना की कीमतों पर दबाव बना हुआ है।
बाजार में चना की उपलब्धता कमजोर बनी हुई जिसे देख बिकवाल कम भावो पैर चना की बिकवाली के इच्छुक नहीं। लेकिन बढे भावो पर ग्राहकी का समर्थन नहीं मिल रहा जिससे कीमतों में तेजी मंदी का रुख जारी है। मांग सुस्त बनी रहने से दिल्ली चना की कीमतों में आज कोई तेजी मंदी नहीं देखी गई।
और भाव मध्य प्रदेश लाइन 6825/6850 रुपए व राजस्थान लाइन 6875/6950 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रह गए। छिट पुट लिवाली बढ़ने से कटनी चना में शाम के सत्र में 50 रुपए प्रति क्विंटल का सुधार दर्ज किया गया और भाव 6850/6900 रुपए प्रति क्विंटल हो गई।
जबकि इंदौर चना की कीमतों में कोई घट बढ़ नहीं देखी गई और भाव 6900 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। इसी प्रकार कानपुर चना की कीमतों में भी कोई हल चल नहीं देखी गयी और भाव 6850 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रहे। व्यापार अपने विवेक से करें।
इसे भी पढ़ें 👉 सरसों भाव 6000 रुपए, चना, गेहूं मूंग उड़द सभी का भाव
सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
नोट 👉 हमारी रिपोर्ट में देसी चना और काबुली चना के बारे में जानकारी प्रदान किया। किसी भी फसल में तेजी मंदी आने वाले मौसम और डिमांड पर निर्भर करता है ऐसे में व्यापार सोच समझकर ही करें।