AdBlock Detected

It looks like you're using an ad-blocker!

Our team work realy hard to produce quality content on this website and we noticed you have ad-blocking enabled.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Join Google News Join Now

 

मूंग की इस किस्म में दाने मोटे और चमकदार, पीला मोजेक रोक के प्रति सहनशील, बुवाई से पहले जानें पूरी जानकारी

किसान भाइयों मूंग किस्म Moong Variety SVM-66 में दाने मोटे और चमकदार, पीला मोजेक रोक के प्रति सहनशील, बुवाई से पहले जानें पूरी जानकारी

 

Moong Variety SVM-66: हमारे देश में किसानों के द्वारा मूंग फसल जिसे खरीफ सीजन में अधिक बुवाई किया जाता है। बता दें कि इससे किसानों को फसल के रूप में भी बिजाई करते हैं और जमीन में हरी खाद और जमीन की उपजाऊ शक्ति को बढ़ाने के लिए भी बुवाई के रूप में किया जाता है। ऐसे में किसानों को मूंग की फसल बोने से पहले सही किस्म का चुनाव करना जरूरी होता है। इसलिए आज हम आपको ऐसे ही मूंग की किस्म के बारे में बताएंगे जो की पीला मोजेक रोक के प्रति सहनशील और अच्छा उत्पादन देने वाली किस्म है। जो की शक्ति वर्धक सीट्स के द्वारा विकसित की गई किस्म SVM -66 से जाना जाता है। इसकी पूरी जानकारी जानने के लिए आप हमारे साथ अंत तक जुड़े रहे।

मूंग की किस्म SVM-66 में क्या क्या विशेषताएं । Moong Variety SVM-66

मूंग की किस्म SVM-66 जिसको शक्ति वर्धक सीड्स कंपनी की किस्म है। शक्ति वर्धक शीर्ष के द्वारा तैयार की गई इसकी सम में पौधे मजबूत और सीधे होते हैं वहीं इसके लंबाई की बात करें तो पौधा मध्य ऊंचाई वाले होते हैं बता दें कि इस किस्म में पीला मोजेक रोग के प्रति सहनशील है। किसान द्वारा इस किस्म का बुवाई गर्मी और खरीफ दोनों ही सीजन में किया जा सकता है। इसलिए किसानों को अगर गर्मियों के समय में बिजाई करें तो मार्च से पहले इसकी बिजाई का कार्य कर लेना चाहिए। इसके दाने मोटे और चमकदार के साथ-साथ इसके वजन की बात करें तो प्रति 1000 दाना में 38 से 40 ग्राम के करीब रहता है

 

मूंग की किस्म SVM-66 में औसत पैदावार कितना

किसान साथियों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस Moong Variety SVM-66 किस्म में प्रति एकड़ औसत पैदावार 7 से 8 क्विंटल तक मिलता है। वहीं अगर किसान समय पर सही पानी खाद और कीटनाशक दवा का इस्तेमाल करें, तो इस किस्म से 10 क्विंटल से ज्यादा तक भी पैदावार मिल सकता है।

मूंग की किस्म SVM-66 कितना दिन में तैयार

मूंग की किस्म SVM-66 की बुवाई करने के बाद यह किस्म 60 से 65 दिन का पकने में समय लगता है। अगर किसानों के द्वारा गर्मी की सीजन में इस Moong Variety SVM-66 किस्म का खेत में बाइक किया जाता है तो 5 से लेकर 10 दिन तक जल्दी भी तैयार हो जाता है।

मूंग SVM-66 की किस्म का कितना बीज डालना चाहिए

 

Moong Variety SVM-66: किसानों के द्वारा इस किस्म को लगाने में प्रति एकड़ बीज 8 से 10 किलोग्राम डालना चाहिए। वहीं अगर इस वैरायटी की बुवाई का समय गर्मी के मौसम में करें तो बीज की मात्रा को बढ़ाकर 12 किलोग्राम की मात्रा में प्रति एकड़ डाल सकते हैं। किसान भाइयों बुवाई करते समय बी को अच्छी तरह से कीटनाशक और फफूंदी नाशक दवा उपचार अवश्य करें।

 

इसे भी पढ़ें 👉राजस्थान प्रदेश में इन संभाग में आज बादल गरज के साथ होगी जोरदार बारिश, जानें आज और कल का मौसम

इसे भी पढ़ें 👉अगर आप भी लाडली बहना आवास योजना में शामिल, अपना नाम लिस्ट देखना है तो जानें पूरी जानकारी

इसे भी पढ़ें 👉सोना की कीमत में तेजी, चांदी हुई सस्ती, जानें ताजा भाव

सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं

सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं

नोट: किसान भाइयों आपने आज जाना Moong Variety SVM-66 के बारे में जानकारी। अनेक सी भी जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी कृषि की शक्तियों से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

WhatsApp Group 

Join करें 




Telegram Group में जुड़े

Join करें


Facebook  पर जुड़े

Join करें

 

error: Content is protected !!