MP Mosam Today : मध्य प्रदेश राज्य में पिछले दो दिन से वर्षा हो रही है। बता दें कि इंदौर, जबलपुर और भोपाल के साथ-साथ 25 जिलों में हल्की से भारी बारिश हुई वहीं बारिश का दौर अभी भी लगातार जारी है। मौसम विभाग की ताजा अपडेट में बताया गया कि जबलपुर इंदौर और भोपाल सहित 20 जिलों में आने वाले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश होने की अलर्ट घोषित किया गया है जो की आगामी 10 से 12 दिन तक रहने की संभावना है
मध्य प्रदेश बारिश कहां-कहां होगी
Mp Weather News: मध्य प्रदेश राज्य के राजगढ़ कटनी शहडोल सागर विदिशा छिंदवाड़ा शाजापुर जबलपुर उज्जैन नीमच अगर गुना मालवा शाजापुर और सिंगरौली में भारी बारिश की संभावना है वहीं इंदौर भोपाल और ग्वालियर में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
बारिश 24 घंटे के दौरान कहां-कहां हुई
Mp Weather News : मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटे के बारिश देखने को मिली है वही बात की जाए खरगोन जबलपुर छिंदवाड़ा रायसेन इंदौर धार और नरसिंहपुर में करीब 1.5 से 3 इंच वर्षा रिकार्ड दर्ज की गई। वहीं भोपाल सतना उज्जैन में 1 इंच के करीब बारिश हुई है। रतलाम पंचमंडी ग्वालियर नौगांव बैतूल उमरिया खजुराहो उमरिया गुना राजगढ़ दमोह नर्मदापूर्म आदि जिलों में कहीं हल्की तो कही भारी बारिश की गतिविधियां हुई है। वही रात भर एमपी में बारिश का दौर जारी रहा।
इसे भी पढ़ें 👉पीएम फसल बीमा योजना में किसानों के लिए बड़ी अच्छी खबर, 700 करोड़ रुपए मुआवजा राशि इस दिन होगा जारी
इसे भी पढ़ें 👉मुख्यमंत्री ने दी बड़ी सौगात, अब हर महीने 10000 से बढ़ाकर सम्मान निधि में मिलेंगे 20000 रुपये, जाने पूरी खबर
इसे भी पढ़ें 👉Aadhaar Update: अभी-अभी आई आधार कार्ड को लेकर बड़ी खबर, फ्री अपडेट के दिनांक आगे बढ़ी, जानें पूरी जानकारी
Whatsapp ग्रुप में जुड़े👇👇👇
सोना चांदी का भाव 👉 यहां पर दबाएं
ताजा खबरें 👉 यहां पर दबाएं