WhatsApp Group 

Join करें 




Telegram Group में जुड़े

Join करें


Facebook  पर जुड़े

Join करें

 

पिछले दो दिनों में मुंग 250 रुपये कमजोर, चना में आया सुधार, जानें पूरी खबर 

हाल फिलहाल के दिनों में अच्छी धूप निकलने और गर्मी बढ़ने से नए मूंग की फसल की आवक बढ़ने लगी है। किसानों के द्वारा नई मूंग की बिकवाली किए जाने से मूंग की कीमतों में एक तरफा गिरावट का माहौल बना हुआ है। पिछले 2 दिनों से मुंग के भाव में 200 से 250 रुपये प्रति क्विंटल तक गिर गए हैं। इंदौर मंडी में नया मूंग की कीमत घटकर 7900-8050 रूपये,बोल्ड मूंग की कीमत 8500-8700 रूपये, व एवरेज मुंग भाव 7000-7500 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। अगले सप्ताह मंडियों में नया मुंग आवक और बढ़ने की संभावना है। 

मुंग की आवक बढ़ी 

वहीं दूसरी ओर कारोबारियों के पास पुराने मुंग का सटाक और वे नए मालों की बढ़ती आवक को देखते हुए बिकवाली करने लगे है, जिससे भी मंदी को सपोर्ट मिल रहा है। मूंग दाल और मूंग मोगर में भी जैसी ग्राहकी होना चाहिए वैसी नहीं है। इससे मिलर्स की भी मूंग में डिमांड कमजोर बनी हुई है। ऐसे में मूंग दाल और मोगर की कीमत में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है।

शादी विवाह का सीजन होने की वजह से चना से बने उत्पादन बेसन और चना की दाल की मांग अच्छी हुई है जिससे मिलर्स की चना में लेवाली का दबाव बढ़ने लगा है जिसके चलते चना कांटे में गुरुवार को आंशिक सुधार हुआ है। चना कांटा नीचे में 5125 तथा ऊपर में 5150 रुपये प्रति क्विंटल तक बोला गया। डालर चने की आवक मांग के अनुरूप नहीं होने से भाव में सुधार रहा। काबुली चना कंटनेर मे करीब 100 रुपये और बढ़ गया।

Whatsapp ग्रुप में जुड़ना चाहते हैं तो 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉गेहूं की खरीद 3 गुना बढ़ 257 लाख मीट्रिक टन पहुंची, जानें पूरी खबर 

इसे भी पढ़ें 👉Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर झुलसाएगी गर्मी, हीट वेव ने दी दस्तक, पारा पहुंचेगा 45 डिग्री के पार, जानें कब होगी बारिश

नोट 👉 आप ऐसे ही हर रोज हमारी वेबसाइट से सभी मंडियों के ताजा भाव तेजी मंदी रिपोर्ट और वायदा बाजार भाव देखें। हमारी कोशिश रहती है कि किसानों और व्यापारी भाइयों को सही और सटीक जानकारी दी जाए लेकिन फिर भी व्यापार अपने विवेक से करें। किसी भी फसल में तेजी या मंदी आने वाली परिस्थितियों पर निर्भर करती है। व्यापर में हानि होने पर सुपर मंडी भाव जिम्मेवार नहीं है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: