मूंग दाल मिलों की मांग ठंडी पड़ जाने तथा प्रांतीय नई फसलें आने से गत एक सप्ताह के अंतराल 500 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट के बाद 200/300 रुपए की क्वालिटी अनुसार माल में तेजी आ गई है।
मुंग तेजी मंदी रिपोर्ट
कानपुर लाइन की मूंग 7700 रुपए से घटकर 7200 रुपए घटना के बाद आज 7400 रुपए हो गई प्रति क्विंटल रह गई है। हालांकि कानपुर लाइन में वर्तमान भाव की मूंग में दाल मिलों की पकड़ अच्छी सुनने में आ रही है, जिससे बाजार ज्यादा घटने वाला भी नहीं है।
मुंग तेजी मंदी रिपोर्ट : दिल्ली की दाल मिलों को कानपुर लाइन के पड़ते नहीं लग रहे हैं, प्रयागराज लाइन के माल भी कम आ रहे हैं, लेकिन आने वाले समय में आवक बढ़ने पर बाजार घटेगा। धोया क्वालिटी यहां 6600/7000 रुपए प्रति क्विंटल के बीच बिक रही है। अन्य माल रंगत के हिसाब से बोल रहे हैं।
गेहूं का रेट 👉 यहां पर देखें
सोना चांदी का भाव 👉 यहां पर देखें
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ना चाहते हैं तो 👉 यहां पर दबाएं
नोट :- व्यापार अपने विवेक से करे। किसी भी फसल में तेजी या मंदी आने वाली फसल की मांग और परिस्थितियों पर निर्भर करती है। किसी भी लाभ हानि होने पर सुपर मंडी भाव जिम्मेवार नहीं है।