पिछले सप्ताह मूंग भाव में आई तेजी, अब आगे मूंग का भाव भविष्य 2024 कैसा रहेगा। मूंग तेजी मंदी रिपोर्ट । आइए जानते हैं पूरी जानकारी …
पिछला सप्ताह शुरुवात सोमवार दिल्ली बेस्ट मूंग राजस्थान लाईन-7400/8500 रुपये पर खुला था। ओर शनिवार शाम -8675 रूपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान मूंग में मांग बनी रहने से +175 रुपए प्रति कुंतल की मजबूत दर्ज हुआ।
पिछले साप्ताहिक रिपोर्ट में सलाह थी की जबतक दिल्ली मूंग 8250 के ऊपर ट्रेंड मजबूत सप्ताह के दौरान दिल्ली मंग (राजस्थान) में 275 रुपये प्रति क्विंटल का सुधार दर्ज किया गया।
अन्य प्रमुख बाजारों में भी मूंग के दाम में 100-200 की मजबूती के संकेत मिले मूंग की सप्लाई काफी कमजोर है। और अभी जल्द कोई बड़ी फसल नहीं आनी टेंडर में भी काफी धीमी मात्रा में छिटपुट टेंडर ही पास हो रहे।
मूंग का भाव भविष्य 2024 कैसा रहेगा
जिससे सप्लाई की पूर्ति नहीं हो पा रही जानकारों के अनुसार मूंग की टाइट सप्लाई को देखते हुए अभी घटबढ़ के साथ मजबूती जारी रहने की उम्मीद टाइट सप्लाई को को देखते हुए भविष्य में दिल्ली मूंग (अभी दाम 8675) ऊपर में 9100 जा सकता है। व्यापार अपने विवेक से करें।
सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
नोट 👉 आज आपने जाना मूंग तेजी मंदी रिपोर्ट (मूंग का भाव भविष्य 2024 कैसा रहेगा) किसी भी फसल का व्यापार करने से पहले एक बार अपने विवेक से व्यापार करें क्योंकि आने वाली समय में फसल और मौसम कैसा रहेगा उन पर भी तेजी मंदी काफी हद तक निर्भर करती है।