कर्नाटक प्रदेश सरकार मार्केटिंग सीजन 2024 25 के लिए किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर मूंग (Mung MSP Price Update) और सूरजमुखी की खरीद करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा स्वीकृत दिया जा चुका है।
Mung MSP Price Update: केंद्र सरकार के द्वारा कहा गया है कि कर्नाटक प्रदेश सरकार को भेजे गए एक आधिकारिक पत्र में मूंग की एमएसपी जो 8682 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है और इस समर्थन मूल्य पर प्रदेश सरकार के द्वारा खरीद का कार्य कल 22215 की अनुमति दी गई है।
इसके अलावा कर्नाटक प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों से सूरजमुखी की एसपी पर खरीद करने के लिए 13210 टन के लिए कहा गया है। इसके अलावा इसका सूरजमुखी न्यूनतम समर्थन मूल्य 2024 / 25 सीजन के लिए 7280 प्रति क्विंटल तय कियागया है।
बता दे मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र खाद्य उपभोक्ता मामले सार्वजनिक वितरण मंत्री के द्वारा केंद्रीय कृषि मंत्री से अनुरोध किया गया था कि कर्नाटक प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सूरजमुखी और मूंग की सरकारी खरीद को मंजूरी दिया जाए।
इस खरीफ कालीन मूंग के साथ ही सूरजमुखी फसलों के रूप में कर्नाटक एक प्रमुख उत्पादक राज्यों में से एक है। और केंद्र सरकार के द्वारा मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य वर्ष 2023/ 24 के सीजन के मुकाबले में वर्ष 2024-25 के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 1.6% तक की वृद्धि की गई थी।
ताजा परिदृश्य को देखें तो दलहन फसलों में सबसे अधिक समर्थन मूल्य मूंग की फसल का है। ऐसे में कर्नाटक प्रदेश में मानसून सीजन में हो रही अच्छी बारिश के साथ ही मौसम भी अनुकूल है। ऐसे में सूरजमुखी और मूंग की फसल अगेती बुवाई होने से नई फसल आवक अगले महीने से शुरू हो जाएगा और बेहतर उत्पादन मिलने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें 👉 सोयाबीन आवक कम हुई , प्लाटों ने 100 रुपये तक बढ़ाए दाम, जानें सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट