सप्ताहिक मुंग तेजी मंदी रिपोर्ट: पिछला सप्ताह आरंभ में सोमवार दिल्ली बेस्ट मूंग राजस्थान लाईन 3 KG 7800 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 3KG 8000 रूपये पर बंद हुआ बीते सप्ताह के दौरान मूंग में मांग बनी रहने से +200 रूपए प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज की गई।
मूंग के दाम में पिछले सप्ताह मजबूती दर्ज की गई नाफेड द्वारा सिमित मात्रा में बिक्री से मूंग के दाम में मजबूती मंडियों में मूंग की आवक काफी कमजोर है और घरेलू मांग नाफेड टेंडर पर निर्भर।
खरीफ मूंग बोवाई
राजस्थान में सही समय पर बारिश से बोवाई शानदार रहा है हालांकि अन्य राज्यों में मानसून में देरी से बोवाई कमजोर मूंग की बुवाई भले ही कम है। लेकिन मौसम अनुकूल होने से यील्ड बेहतर आने की उम्मीद।
मूंग की एमएसपी (MSP) बढ़ने से कम भाव में बिकवाली कमजोर रह सकती है। सीजन 2023/24 के लिए मुंग एमएसपी केंद्र सरकार के द्वारा 8558 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। राजस्थान और मध्य प्रदेश राज्य में असेंबली इलेक्शन 2023 के अंतिम महीनों तक हो सकता है। वही लोकसभा चुनाव अगले वर्ष 2024 में होने से केंद्र सरकार का ध्यान किसानों पर होगा।
जिससे मूंग की खरीदी सरकार के द्वारा एमएसपी पर अच्छी होने की संभावना है। इसलिए किसान मूंग ऊंचे एमएसपी भाव मिलने की संभावना के चलते नीचे भाव में फसल बेचना नहीं चाहेंगे।
मुंग तेजी मंदी रिपोर्ट: जानकारों के मुताबिक मूंग की कीमत 7500 रुपए प्रति कुंटल के नीचे जाने की संभावना कम है। और गिरावट पर खरीदें किया जा सकता है। व्यापार अपने विवेक से करें।
इसे भी पढ़ें 👉Mustard price: सरसों की कीमतों में आई ₹950 की तेजी, क्या सरसों में और होगी बढ़ोतरी, जाने तेजी मंदी रिपोर्ट
इसे भी पढ़ें 👉 Uriya Gold Fertilizer : किसान अपनी फसल में यूरिया गोल्ड के उपयोग से होगी अच्छी पैदावार, जानें कीमत
Whatsapp ग्रुप jion करें 👇👇👇
सोना चांदी का भाव 👉 यहां पर दबाएं
ताजा खबरें 👉 यहां पर दबाएं
व्हाट्सऐप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर देखें
नोट : आज आपने जाना सप्ताहिक मुंग तेजी मंदी रिपोर्ट । मुंग का भाव भविष्य 2023. व्यापार अपने विवेक से करे। किसी भी फसल में तेजी या मंदी आने वाली फसल की मांग और परिस्थितियों पर निर्भर करती है। किसी भी लाभ हानि होने पर सुपर मंडी भाव जिम्मेवार नहीं है