सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए मुर्गी पालन पर 50% सब्सिडी योजना चलाई गई है। यह बिजनेस कृषि कार्य से जुड़ा हुआ है। इसीलिए सरकार ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना के लिए मुर्गी पालन योजना पर सब्सिडी देने को फैसला लिया है। भारत में यह व्यवसाय काफी प्रचलित है। मुर्गी पालन व्यवसाय सही तरीके से किया जाए तो यह फायदे का बिजनेस है। मुर्गी पालन को व्यवसाय महिलाएं अपने घर की छत पर भी कर सकती है। सरकार द्वारा मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए प्रोसेसिंग, प्रजनन, हैचिंग प्रक्रिया निवेश कर रही है। भारत के लगभग 30 लाख किसान 1.5 करोड़ कृषि किसान मुर्गी पालन व्यवसाय कर रहे हैं। इसमे वे राष्ट्रीय आय में 26000 करोड़ रु सरकार सब्सिडी के द्वारा दे रही है।
इसे भी देखें 👉ग्वार भाव भविष्य 2023: ग्वार की आवक कम, तेजी या मंदी रिपोर्ट, aaj gwar ka bhav
प्रोटीन के लिए अच्छा स्त्रोत
भारत में प्रोटीन कि कमी बढ़ती जा रही है इस कारण से देश कि बड़ी आबादी मुर्गी और अंडों पर निर्भर है। मुर्गी पालन करने से किसान की आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है। इसी कारण अब गांवों – गांवों में मुर्गी पालन व्यवसाय किया जा रहा है। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में भी यह बिजनेस बड़े स्तर पर किया जा रहा है। मुर्गी पालन व्यवसाय से युवा भी अधिक मात्रा में जुड़ रहे हैं पोल्ट्री फार्मिंग में खर्च कम करने के लिए राष्ट्रीय पशु धन मिशन योजना यानी नेशनल लाइवस्टोक मिशन के तहत करीब 50% तक सब्सिडी एवं अधिकतम 25 लाख के अनुदान का प्रावधान है मुर्गी पालन व्यवसाय कमाई को अच्छा स्त्रोत है।
HDFC बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, SBI बैंक,IDBI बैंक, केरना बैंक, बैंक ऑफ इंडिया आदि बैंकों में पोल्ट्री फार्मिंग के लोन मिलता है।इस योजना का लाभ उठाकर पोल्ट्री यूनिट लगाने के आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए https://nlm.udyamimitra.in/ बेवसाइट पर जाकर अधिक जानकारी भी ले सकते हैं।
इसे भी देखें 👉कृषि यंत्रों पर सब्सिडी आवेदन की तारीख बढ़ाई गई , जल्द करे आवेदन
मुर्गी पालन के फायदे
मुर्गी पालन कम रुपए की आवश्यकता पड़ती है।
मुर्गी पालन छोटे और बड़े स्तर पर किया जा सकता है।
मुर्गी पालन करने के लिए व्यापारिक लाइसेस जल्दी मिल जाता है।
मुर्गी के अंडे और मांस की बाजार में हमेशा मांग रहती है इससे अच्छी कमाई होती है।
मुर्गी पालन के लिए बैंक से लोन आसानी से मिल जाता है।
यह बिजनेस कम समय में अधिक इनकम देता है।
मुर्गी पालन में पानी की आवश्यकता भी कम होती है।
इसे भी देखें 👉मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना: सरकार ने 73 लाख किसानों के खाते में 1465 करोड़ डालें, जल्दी से चेक करें आपको मिली या नहीं