किसानों के द्वारा अपनी सरसों और चना की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी रेट (MSP Price) पर बेचने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है। बता दे 15 मार्च 2024 से आने वाले 90 दिन तक सुबह 9:00 बजे से शाम के 7:00 बजे तक फसल ऑनलाइन करवा सकते हैं। सरकार की ओर से चना का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5440 प्रति क्विंटल और सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (Mustard MSP Price) 5650 प्रति क्विंटल रखा गया है।
Mustard MSP Price Update
किसान अपनी फसल का पंजीकरण करवाने के लिए कौन-कौन से जरूरी दस्तावेज की जरूरत होगी उसके लिए बता दें कि किसानों के पास आधार से लिंक मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक, जनाधार, भूमि का क्षेत्रफल हेक्टेयर में उनके ऊपर लिखा गया अंकों और शब्दों में क्षेत्रफल, और गिरदावरी जिस पर P-35 क्रमांक व दिनांक लिखा होना चाहिए।
गिरदावरी पर पटवारी की सील, हस्ताक्षर व मोबाइल No. आवश्यक रूप से दर्ज होना चाहिए। खरीद की सीमा प्रति किसान 25 क्विंटल प्रति दिवस किया जाएगा।
Mustard MSP Price Update : इसके अलावा किसान अपनी फसल ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी Rajfed Toll Free No. 18001806001 पर प्राप्त कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें 👉सोना चांदी हुआ कितना सस्ता या महंगा, जानें सोना चांदी का ताजा भाव
इसे भी पढ़ें 👉प्रदेश के 12 जिलों की किसानों को मिली बड़ी खुशखबरी, नरमा फसल का मुआवजा राशि 87.95 करोड़ रुपये जारी
सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं