कारोबार के पहले दिन यानी सोमवार को घरेलू बाजार में सरसों की कीमतों में लगभग स्थिर रहे। वहीं कुछ मंडी में तेजी और कुछ मंडियों में गिरावट देखने को मिली। जयपुर सरसों कंडीशन की कीमत ₹25 प्रति कुंतल पर स्थिर रहे। सरसों उत्पादन मंडियों में सरसों आवक 500000 बोरी की रही।
Mustard price: व्यापारियों के मुताबिक खाद्य तेलों के विश्व बाजार में लगातार तेजी हो रही है लेकिन घरेलू बाजार में सरसों तेल की मांग कमजोर जिस से उम्मीद के मुताबिक सरसों में तेजी नहीं बन पा रही। हालांकि की ब्रांडेड तेल मिलों ने शाम को 50 से ₹75 की तेजी जरूर दिखाई है।
सरसों उत्पादक राज्य में फिलहाल मौसम खराब बना हुआ है। लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से कई स्थानों पर मौसम खराब नहीं है। जिस वजह से सरसों की दैनिक आवक में बढ़ोतरी देखने को मिली है व्यापारियों के अनुसार अभी भी किसानों और व्यापारियों के बाद सरसों का स्टॉक पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है।
Mustard Price: सरसों की स्टॉक होने से आवक में तो कम ना देखने को मिले लेकिन सरसों की कीमतों में तेजी मंदी का भी हद तक विदेशी बाजारों पर ही निर्भर करेगी।
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें सोमवार को 4-4 रुपये तेज होकर भाव क्रमश: 1,065 रुपये और 1,055 रुपये प्रति 10 किलो हो गए। इस दौरान सरसों खल के दाम 10 रुपये बढ़कर 2600 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक सोमवार को बढ़कर पांच लाख बोरियों की हुई, जबकि इसके पिछले कारोबारी दिवस में आवक साढ़े चार लाख बोरियों की हुई थी। कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान में 2.35 लाख बोरी, मध्य प्रदेश में 65 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश में 55 हजार, पंजाब एवं हरियाणा 35 हजार , गुजरात में 20 हजार व अन्य राज्यों की मंडियों में 90 हजार बोरियों की
आवक हुई।
सरसों का भाव 👉 यहां पर देखें
सोना चांदी का भाव 👉 यहां पर देखें
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ना चाहते हैं तो 👉 यहां पर दबाएं