सरसों, सोयाबीन , मुंग, मसूर सरसों खल आदि सभी फसलों की साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट

सभी फसलों के ताजा भाव whatsaap ग्रुप में जोड़े 👉यहां पर दबाएं
सरसों खल का भविष्य
पशु आहार वालों की मांग घटने से सरसों खल के
भाव 50 रूपये घटकर 2450/2600 रूपये प्रति
कुंतल रह गए। हापुड़ मंडी में इसके भाव
2800/2850 रूपये प्रति कुंतल बोले गए।
स्टॉकिस्टों की बिकवाली आने से सरसों की कीमतों
में गिरावट रही। अन्य पशु आहार की कीमतों में भी
नरमी का रुख रहा। आपूर्ति व मांग को देखते हुए
आने वाले दिनों में इसमें बढ़ने की गुंजाईश नहीं है
बाजार थोड़ा और घट सकता है।
सीपीओ का भविष्य
विदेशों में सीपीओ के भाव 950 डालर प्रति टन
बोले जाने एवं निचले स्तर पर आयातकों की
बिकवाली घटने से कांदला में सीपीओ के भाव 50
रूपये बढ़कर 7950 रूपये प्रति किवटल हो गए।
हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी
का रूख जारी रहा। स्टाक व मांग को देखते हुए
आने वाले दिनों में सीपीओ की कीमतों बढ़ने की
उम्मीद नहीं है बाजार 100/200 रूपये की तेजी
मंदी के बीच घूमता रहता सकता है।
सभी फसलों के ताजा भाव देखें 👉यहां पर दबाएं
तिल तेल का भविष्य
तिल में मजबूती का रुख होने कारण मिलों की
बिकवाली कमजोर होने से तिल के भाव 16500
रुपए प्रति किवटल पर सुस्त रहे। मिलावटी माल
की बिक्री बढ़ने कारण कारोबार प्रभावित रहा।
स्टाकिस्टो की बिकवाली कमजोर होने से तिल के
भाव पूर्व स्तर टिके रहे। तिल में तेजी रुख होने
तथा सप्लाई को देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें
तेजी की संभावना कम है बाजार रुका रह सकता
है।
बिनौला तेल का भविष्य
वनस्पति घी निर्माताओं की मांग से एवं बिकवाली
बढ़ने बिनौला तेल के भाव 200 रूपये घटकर
12000 रुपए प्रति कुंतल रह गए। पजाबं की
मंडियो में बिकवाली से बिनौला के भाव 100
रूपये घटकर 3800/4050 रूपये प्रति क्विंटल
रह गए। विदेशों में खाद्य तेलों मे उठापटक का दौर
बना रहा। आपूर्ति को देखते हुए इसमें बढ़न की
संभावना नही है बाजार रूका रह सकता है।
सोयाबीन का भविष्य
प्लांटों की लिवाली तुलनात्मक रूप से कमजोर ही
बनी होने के कारण जलगांव में सोयाबीन 50 रुपए
मंदा होकर 5350 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर
आ गया। एक दिन पूर्व इसमें इतनी ही तेजी आई
थी। मध्य प्रदेश और महाराष्टा:र जैसे प्रमुख
उत्पादक राज्यों में हो रही वर्षा के कारण बाजार
की धारणा प्रभावित हो सकती है। इसके बाद भी
आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में सोयाबीन में
तेजी की उम्मीद नहीं दिख रही है।
सरसों का भविष्य
स्टॉकिस्टों की बिकवाली आने एवं तेल मिलो की
मांग घटने से लारेंस रोड पर सरसों के भाव
6150/6200 रुपए प्रति कुंतल पर सुस्त रहे।
नजफगढ़ में इसके भाव 5800/5900 रूपये प्रति
किवटल बोले गए। आगरा में 42 प्रतिशत कंडीशन
सरसों भी भाव 6750 रूपये एवं जयपुर में इसके
भाव 6400/6425 रूपये प्रति क्विंटल बोली गई।
आपूर्ति व मांग को देखते हुए आने वाले दिनों में
इसमें और तेजी की संभावना नहीं है।
देशी घी का भविष्य
उत्तर भारत की प्लांटों में मक्खन तथा देसी का
स्टाक कम होने से बिकवाल भी ज्यादा घटाकर
नहीं आ रहे हैं। वहीं मिलावटी देसी घी का
बोलबाला धड़ल्ले से बढ़ा हुआ है। सस्ते भाव में वे
माल बिक रहे हैं, जिससे लिवाल भी इतने ऊंचे
भाव में बढ़िया देसी घी को नहीं पकड़ रहा है।
मक्खन का स्टॉक भी ज्यादा नहीं है तथा अभी
नया माल का प्रभाव दिन प्रतिदिन बढ़ने वाला है,
इन परिस्थितियों में देसी घी में अब तेजी का
व्यापार नहीं करना चाहिए। मध्यप्रदेश, यूपी,
दिल्ली हरियाणा में पिछले 3 दिनों के अंतराल
अच्छी बरसात हुई है, बिहार में भी बरसात अच्छी
हुई है। एमपी महाराष्ट्र में भी बरसात पिछले दिनों
लगातार हुई थी, इससे आगे लिक्विड दूध बढ़ने की
संभावना है।
मुंग का भविष्य
6950 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम
7050 रूपये पर बंद हुआ बीते सप्ताह के दौरान
मूँग मे +100 रूपये कुन्टल मजबूत हुआ, मूंग के
दाम अधिकतर बाजारों में सुधार रहा,राजस्थान को
छोड़कर सभी राज्यों में मूंग की बोआई लगभग
कमजोर और यील्ड औसत,देश में मूंग की सप्लाई
पर्याप्त, लेकिन अधिकतर स्टॉक सरकार/नाफेड के
हाथों में मूंग में गिरावट पर खरीदी की जा सकती,
एमएसपी (7755) पर सरकारी खरीदी निकलने
पर भपर में सुधार की उम्मीद।
मसूर का भविष्य
6525 रुपये पर खुला था ओर शनिवार 6575
रुपये पर बंद हुआ बीते सप्ताह के दोरान मसूर मे
मांग रहने से +50 रूपये कुंटल की मजबूत हुआ,
मसूर के दाम पिछले सप्ताह स्थिर से कमजोर रहा
देशी मसूर में ग्राहकी सुस्त है, दालों में पूछपरख
कमजोर मुंबई कोलकाता पोर्ट पर इम्पोर्टेड मसूर
स्टॉक सिमित है,कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में बेहतर
उत्पादन के कारण घरेलू ग्राहकी सुस्त कनाडा
/ऑस्ट्रेलिया में पुराना मसूर फसल में 710-715
प्रति टन के आसपास स्थिर नए फसल के दाम
$650-660 आसपास बोले जा रहे हैं, जबकि
दिसंबर जनवरी में ऑफर नहीं दे रहे के मसूर का
भविष्य कनाडा/ऑस्ट्रेलिया मसूर के नए फसल के
व्यापार पर टिका है यदि कनाडा/ऑस्ट्रेलिया मसूर
नया फसल के ऑफर $650 के निचे जाते तो
दिक्कते बढ़ेंगी फिलहाल देशी/विदेशी मसूर के दाम
में स्थिरता आने की संभावना है सिमित कारोबार