केंद्र सरकार के द्वारा नैनो यूरिया, और डीएपी बाद से किसानों के लिए नैनो रॉक फॉस्फेट और नैनो जिंक ऑक्साइड (Nano fertilizers launch) लॉन्च करने वाली है। जानें पूरी खबर…
नैनो रॉक फॉस्फेट और नैनो जिंक ऑक्साइड। Nano fertilizers launch
हमारा देश कृषि प्रधान देश है और यहां पर खेती का कार्य बड़े स्तर पर होता है किसानों के द्वारा बीते कई सालों से पारंपरिक यूरिया और डीएपी का उपयोग किया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से नैनो यूरिया और डीएपी को लांच किया गया। जिसे छिड़कावों के द्वारा फसल में उपयोग में लाया जा सकता है। लेकिन किसानों के लिए अब एक और बड़ी खुशखबरी है बता दे कि केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा अब नैनो रॉक फॉस्फेट और नैनो रॉक जिंक ऑक्साइड (Nano fertilizers launch) भी लॉन्च करने जा रही है।
कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक नैनो रॉक जिंक ऑक्साइड व नैनो रॉक फास्फेट Nano fertilizers launch के लांच होने के बाद जो किसान बागवानी की फसले उगाते हैं, और जड़ वाली सब्जियां जो बोई जाती है जैसे हल्दी, प्याज, आलू, अदरक, अमरूद और लहसुन जैसी फसलों में इन शानदार परिवर्तन देखने को मिलेगा।
नैनो जिंक ऑक्साइड व नैनो रॉक फॉस्फेट क्या काम करेगा। Nano fertilizers launch
किसानों के द्वारा फसल में कई पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है। उसी को देखते हुए भी बीते दिनों सरकार की ओर से नैनो यूरिया और नैनो डीएपी लॉन्च किया गया। बता दें कि नैनो रॉक फास्फेट का इस्तेमाल किसान अपनी जमीन में फास्फोरस कमी को दूर करने में सहायता मिलेगी । नैनो रॉक फॉस्फेट एक नया उर्वरक जिसे नैनो टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल करने से फसलों की उत्पादन क्षमता में भी बड़ा सुधार होगा।
Nano fertilizers launch: नैनो रॉक फॉस्फेट एक नया उर्वरक के साथ साथ नैनो जिंक ऑक्साइड का उपयोग से किसानों को अपनी फसल में भी सुरक्षित बनाए रखने में मदद करता है। जिसके चलते फसलों की विकास दर में और अच्छी वृद्धि Nano fertilizers launch होगी और किसानों को अधिक लाभ मिलेगा।
खेती में नैनो उर्वरक का उपयोग करने से लाभ
बता दें कि केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया के अनुसार देश के किसानों को बहुत जल्द ही नैनो रॉक फॉस्फेट और नैनो जिंक ऑक्साइड उपलब्ध हो जाएगा। भारत देश में नैनो जिंक ऑक्साइड व नैनो रॉक फॉस्फेट के आने के बाद अमेरिका देश में जो प्याज जो के बड़े बड़े साइज देखने को मिलता है। वह भारत में भी देखने को मिलेगा। जिससे किसानों को अपनी फसल में अधिक लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि किसानों के द्वारा बार-बार किस्म के बीच बदल जाता है। लेकिन फसल में प्याज के साइज को नहीं बढ़ पाए इसलिए किसानों को बाजार में रेट भी कम मिलता है लेकिन Nano fertilizers launch नैनो जिंक ऑक्साइड और नैनो रॉक फॉस्फेट का उपयोग करने के बाद जो फसल या सब्जियां जमीन में होती है उनका साइज़ भी बड़ा होने लगेगा जिससे किसानों को मंडियों में अच्छा रेट प्राप्त होगा।
किसानों को मिलेगा यह बड़ा फायदा
Nano fertilizers launch : कृषि विशेषज्ञों के माने तो नैनो की एक बोतल 20 ग्राम के बराबर रहता है। और फसलों में क्वालिटी में सुधार करने के लिए इन दोनों ही प्रकार की बहुत ही आवश्यकता ज्यादा मात्रा में पड़ता है जिसके चलते किसानों को क्वालिटी फूड उत्पादन में सहायता मिलेगी। और इसके साथ ही किसानों तक पहुंचाने में भी कम उर्जा की खपत होगी। जो किसानों को बैग में 45 से 50 किलो में पाया जाता है वह अब 500 ml बोतल में ही मिलेगा।
किसानों के द्वारा अभी तक नैनो रोग फास्फेट का उपयोग ज्यादा नहीं किया जाता। क्योंकि किसान अभी भी सोच रहे हैं कि फसल में यूरिया और डीपी की सबसे अच्छा रहता है लेकिन फसलों के लिए पोटेशियम नाइट्रोजन और फास्फोरस की खेतों में उतना ही जरूरी होता है ऐसे में नैनो जिंक ऑक्साइड का इस्तेमाल फल के स्वस्थ रहने में किया जाता है। जैसे कि आम छोटा ही पौधे से गिर जाता है। जो की जिंक की कमी के चलते ऐसा होता है।
वहीं किसानों के द्वारा बागवानी में अमरूद और वाला की फसल में भी पूरे बनने से पहले ही गिर जाते हैं जो की जिंक की कमी के चलते होता है ऐसे में किसानों को Nano fertilizers launch नैनो रॉक फॉस्फेट और नैनो जिंक ऑक्साइड का उपयोग आरंभ करने के बाद हल्दी अमरूद आम और जड़ में उगने वाली सब्जियों में भी अच्छे से फसल पकना आरंभ होगा। इसके साथ-साथ किसानों को 40% सस्ते दरों पर प्राइवेट कंपनियों की तुलना में मिलेगा और उत्पादन में भी अच्छा लाभ प्राप्त होगा।
किसानों को भविष्य में आगे और होगा सुधार
आपने अक्सर देखा होगा कि अमेरिका जैसे देशों में प्याज वाले फलों के साइज बड़ा रहता है और अब हमारे देश में (Nano fertilizers launch) भी किसानों के द्वारा नैनो रॉक फास्फेट और नैनो जिंक ऑक्साइड के उपयोग के चलते फसलों और फलों का साइज बड़ा होने लगेगा। जिससे किसानों को अतिरिक्त मुनाफा मिलेगा। किसानों के द्वारा नैनो जैक ऑक्साइड और नैनो जिंक रॉक फास्फेट का इस्तेमाल के बाद खेती में एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा और इसके उर्वरक के चलते उत्पादन के साथ-साथ जमीन खेती में भी और मजबूती मिलेगी।
इसे भी पढ़ें 👉प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बड़ी सौगात, देश के एक करोड़ लोगों को सरकार देगी रूफ टॉफ सोलर सिस्टम
इसे भी पढ़ें 👉इन महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार दे रही इस योजना में 2 लाख रुपए
इसे भी पढ़ें 👉गेहूं की फसल में गोभ अवस्था आने पर किसान करें इस प्रोडक्ट के स्प्रे का छिड़काव, बालियां बनेगी लंबी
सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाए