WhatsApp Group 

Join करें 




Telegram Group में जुड़े

Join करें


Facebook  पर जुड़े

Join करें

 

Narma kapas: सरकार द्वारा दी जाएगी, नरमा व कपास के बीज तैयार करने की ट्रेनिंग , इस तरह किसान कर सकते हैं आवेदन

Farmers narma kapas: सिरसा और हिसार जिले के कृषि विभाग द्वारा किसानों को नरमा व कपास बीज तैयार करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस ट्रेनिंग के तहत किसान कपास व नरमा का बीज तैयार करने के साथ – साथ अन्य तरह कि जानकारी भी ले सकते है।

किसान भाइयों को आई थी बड़ी दिक्कत(narma kapas)

जैसा कि आप सभी जानते है इस साल देशी कपास व नरमा बीज को लेकर काफी कमी देखने को मिली थी। जिस कारण से किसानों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा। कपास का बीज न मिलने के कारण से किसानों की बिजाई भी काफी लेट हो गई थी। कई किसानों ने कपास की बुआई के लिए खेतों में सिंचाई भी कर दी थी। परन्तु बीज की किल्लत के कारण उन्हे दूसरी फसल की बुआई करनी पड़ी। लेकिन अब आने वाले समय में ऐसी दिक्कत का सामना नही करना पड़ेगा।

किसानों भाईयों को दी जाएगी ट्रेनिंग

दरअसल कृषि विभाग की ओर से किसानों को नरमा-कपास के बीज तैयार करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इससे किसान खुद नरमा व कपास का बीज तैयार कर सकेगा। इसकी जानकारी देते हुए सिरसा के कृषि विभाग के जुआइंट डारेक्टर आर पी सिहाग ने बताया कि जल्दी ही नरमा व कपास बीज तैयार करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग में भाग लेने के लिए रुचित किसान जल्दी से जल्दी आवेदन करें ताकि किसानों को इस ट्रेनिंग को लाभ मिले।

उन्होंने बताया कि किसानों को इस महीने के आखिर में या अगले महीने के पहले हफ्ते में हम किसानों को सिरसा और हिसार दोनों स्थानों पर उनको पहले फिजिकल ट्रेनिंग देंगे उसके बाद उनका वहां पर फ्लावरी शुरू हो जाएंगी, तो उनको क्रॉस करने की विधि बताई जाएगी.

उन्होने बताया कि यह ट्रेनिंग तीन – चार दिन की होगी। आर पी सिहाग ने बताया कि जो इच्छुक किसान है उनका 25-25 सदस्यों का ग्रुप बनाया जाएगा। ग्रुप के तहत ही किसानों को जानकारी दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें 👉PM Kusum Yojana: किसानों के लिए अच्छी खबर, सरकार सोलर पम्प पर दे रही है 75 % सब्सिडी 

Whatsapp ग्रुप में जुड़ना चाहते हैं तो 👉 यहां पर दबाएं 

Leave a Comment

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: