उत्तर भारत के हरियाणा पंजाब राजस्थान सहित अन्य राज्यों में भी नरमा कपास की पैदावार अच्छी होती है। लेकिन इस बार हरियाणा के फतेहाबाद जिले में सेम ग्रस्त क्षेत्रों में नरमी की फसल जुलाई महीने में हुई भारी बारिश के चलते ही नष्ट हुई वहीं फतेहाबाद की कई क्षेत्रों में गंगा नदी के पानी भरने से भी फसलों को नुकसान हुआ। नरमा की फसल जिन इलाकों में बारिश से बची उन्हें अब गुलाबी संडे के प्रकोप के चलते किसानों को नुकसान झेलना पड़ रहा है जिससे परेशान हैं।
अबकी बार मानसून सीजन जुलाई में आई भारी बारिश के चलते फतेहाबाद हरियाणा में करीब 14सेमग्रस्त गांव में फसल नष्ट हुई। जिले में करीब नरमा की बिजाई 1 लाख 12 हजार एकड़ में बुवाई हुई है। बता दें कि इन 14 है गांव में करीब 50000 एकड़ भूमि में नरमा की फसल को नुकसान हुआ। लेकिन जो फसल है बारिश से बच गई उन्हें अब गुलाबी सुंडी के बढ़ते हुए प्रकोप के कारण नुकसान हो रहा है जिससे किसान काफी निराश हैं।
जिले में करीब 40000 हेक्टेयर भूमि नरमा के फसल में गुलाबी संडे का नुकसान होने की संभावना का अनुमान है। बता दें कि गुलाबी सुंडी अपने एंड फूल में देती है वह जिससे फल खराब होता है उत्पादन में बहुत कमी देखने को मिलती है।
इसे भी पढ़ें 👉धान की सरकारी खरीद हुई आरंभ, मंडी में कुल धान की आवक 150 क्विटल की हुई बिक्री
इसे भी पढ़ें 👉Realme 10 Pro 5G: रियलमी के स्मार्ट फोन पर मिल रहा तगड़ा ऑफर, खरीदने से पहले जाने कीमत और फीचर्स
सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं