नमस्कार किसान भाईयों सरसों में पिछले दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है। अब किसान भाईयों यहां कुछ मंडियों में थोडा बहुत नई सरसों भी आने लगीं हैं। आज हम जानेंगे सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट । हर रोज सभी फसलों के ताजा भाव देखने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करके
तेल मिलों की ओर से कमजोर मांग के चलते बुधवार को भी बाजार में सरसों के भाव में गिरावट रही । जयपुर में कंडीशन्ड सरसों के भाव 50 रुपए कमजोर होकर 6,600 प्रति क्विंटल हो गया। इसके दौरान सरसों की कुल आवक घटकर 1.85 लाख बोरी रह गई । विदेशों में आज खाद्य तेलों की कीमतों में मिलाजुला रुख रहा, हालांकि घरेलू बाजार में तेल मिलों की मांग कमजोर रहा। खाद्य तेलों के कारोबारियों के मुताबिक खपत का सीजन चल रहा है, ऐसे में घरेलू मांग तो रहेगा, लेकिन तेजी मंदी विदेशी कीमतों के हिसाब से चलेगी। इसे भी देखें 👉 सरसों का ताजा भाव देखें सभी मंडियों में
विदेशी मांग रुख
पाम ऑयल के उत्पादन अनुमान में कमी को लेकर सख्ती बरती गई है विदेशों में खाद्य तेलों की आपूर्ति की संभावना के कारण कीमतों में बड़ी गिरावट की उम्मीद नहीं है। इंडोनेशिया घरेलू आपूर्ति सुनिश्चित, जनवरी से पाम ऑयल निर्यात नियम बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज पर मार्च को कसेगा डिलीवरी के लिए बेंचमार्क पाम ऑयल का अनुबंध 84 रिंगिट पर है यानी 1.97 फीसदी कमजोर होकर 4,169 रिंगिट प्रति टन पर आ गया इस अवधि के दौरान डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल बना रहा कॉन्ट्रैक्ट में 0.4 फीसदी की गिरावट आई, जबकि इसका पाम ऑयल अनुबंध 0.05 प्रतिशत बढ़ा। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड में सोया तेल की कीमतों में 0.13 फीसदी की तेजी आई। जयपुर में सरसों बुधवार को तेल की कच्ची घानी और एक्सपेलर के भाव 9-9 घटकर क्रमश: 1346 रुपये और 1336 रुपये प्रति 10 किलो रह गया इस दौरान सरसों दाना की कीमतों में 15 रुपये की गिरावट रही 2585 प्रति क्विंटल। देश भर की मंडियां बुधवार को सरसों की रोजाना आवक घटकर 1.85 लाख रह गई , जबकि मंगलवार को इसकी आवक 2 लाख रही । कुल आवक में प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश की मंडियों में 70 हजार बोरी 25 हजार बोरी मंडियों में, 15 हजार बोरी उत्तर प्रदेश की मंडियों में बोरी, पंजाब और हरियाणा की मंडियों में 30 हजार बोरी और गुजरात में 5 हजार बोरी, और अन्य राज्यों की मंडियों में 40 बोरी हजारों बोरी आ गई
इसे भी देखें 👉बासमती धान में आई तेजी आगे तेजी या गिरावट, देखें पूरी रिपोर्ट
रोके या बेचें
किसान भाईयों हमारे बहुत से किसान भाईयों अभी भी सरसों को अच्छे भाव के लिए सरसों को रोक रखा है। अब यहां से नई सरसों की आवक से दबाव बढ़ेगा जिससे हमें सरसों में गिरावट 15 जनवरी के बाद देखने को मिल सकता हैं। हालांकि तेजी या गिरावट काफी हद तक विदेशी खाद्य तेलों पर निर्भर करती है। उम्मीद है यह जानकारी आपको अच्छी लगीं होगी। किसी भी तरह का व्यापार अपने विवेक से करें। किसी भी तरह की लाभ हानि सुपर मंडी भाव जिम्मेवार नहीं है।
aaj ka bhav, आज नरमा कपास सरसों ग्वार चना गेहूं मूंगफली मूंग उड़द सभी मंडियों के ताजा भाव
gwar ka bhav, आज ग्वार में तेजी या गिरावट देखें सभी मंडी के ताजा भाव