आज सोमवार 26 मार्च 2024 को सरकारी तेल कंपनियों के द्वारा पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price Today) की नई कीमत जारी किया जा चुका है। बता दें कि आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कितना चेंज हुआ है ये आप नीचे दिया गया है।
पेट्रोल डीजल का रेट 26 मार्च 2024। Petrol Diesel Price Today
राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 94.72 ₹ और डीजल 87.62 ₹/लीटर
मुंबई में आज पेट्रोल 104.21 ₹ और डीजल 92.15 ₹/लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 103.94 ₹ और डीजल 90.76 ₹/ लीटर
चेन्नई में आज पेट्रोल 100.75 ₹ और डीजल 92.34 ₹/ लीटर
नोएडा में आज पेट्रोल 94.83 ₹ और डीजल 87.96 ₹/लीटर
गुरुग्राम में आज पेट्रोल 95.19 ₹ और डीजल 88.05 ₹/लीटर
बेंगलुरु में आज पेट्रोल 99.84 ₹ और डीजल 85.93 ₹/ लीटर
चंडीगढ़ में आज पेट्रोल 94.22 ₹ और डीजल 82.38 ₹/लीटर
हैदराबाद में आज पेट्रोल 107.39 ₹ और डीजल 95.63 ₹/ लीटर
जयपुर में आज पेट्रोल 104.86 ₹ और डीजल 90.34 ₹/लीटर
पटना में आज पेट्रोल 105.18 ₹ और डीजल 92.04 ₹/लीटर
लखनऊ में आज पेट्रोल 94.65 ₹ और डीजल 87.76 ₹ /लीटर
इसे भी पढ़ें 👉सोना चांदी की कीमत में बदलाव, जानें होली त्योहार पर ताजा भाव
इसे भी पढ़ें 👉लोकसभा चुनाव 2024 बीजेपी ने किया पांचवा लिस्ट जारी बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को दिया टिकट
इसे भी पढ़ें 👉होली के त्योहार पर किसानों को प्रदेश सरकार ने दी खुशखबरी, गेहूं एमएसपी रेट पर मिलेगा बोनस
सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
6:00 बजे हर रोज डीजल और पेट्रोल के रेट होते हैं
हर रोज सुबह 6:00 बजे सभी तेल मार्केटिंग कंपनियां HPCL, IOC व BPCL की कीमतों में हर रोज बदलाव देखने को मिलता है। जो की सुबह 6:00 लागू की जाती है। जिसमें डीलर कमीशन एक्साइज ड्यूटी ना चीज को मिलाकर पेट्रोल और डीजल की कीमत लगभग दुगना हो जाता है।
पेट्रोल और डीजल के दाम कैसे जाने
अब आप भी अपने घर बैठे एसएमएस के दोबारा अपने आसपास के नजदीकी पेट्रोल पंप से डीजल और पेट्रोल की कीमत का पता कर सकते हैं। इसके लिए बता दें कि इंडियन ऑयल के कस्टमर अपने मोबाइल के द्वारा RSP के साथ अपने शहर का कोड डालना होगा और उसके बाद 9224 992249 पर मैसेज करना होगा
बता दे कि इसी तरह से HPCL के कस्टमर अपने मोबाइल के द्वारा RSP लिखकर 922311 2222 पर एसएमएस के द्वारा मैसेज करना होगा। वही BPCL के ग्राहक एचपी प्राइस (HP Price) को लेकर 92222 01122 पर एसएमएस करना होगा।