WhatsApp Group 

Join करें 




Telegram Group में जुड़े

Join करें


Facebook  पर जुड़े

Join करें

 

Rajasthan Msp update: चने व सरसों की खरीद MSP पर शुरू, किसानों के लिए अच्छी खुशखबरी

Rajasthan Msp update:  सरसों और चने की खरीद 1 अप्रैल से समर्थन रेट (MSP) पर शुरू होगी। इसके लिए 20 मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गए थे। सरसों बैचने के लिए 34050 किसान और चने के लिए 60050 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।

एमएसपी पर खरीद लक्ष्य (Rajasthan Msp)

केन्द्र सरकार द्वारा समर्थन रेट (MSP) पर रबी सीजन 20230-2024 में राज्य में चना खरीद का 6.65 लाख मीट्रिक टन और सरसों खरीद का 15.19 लाख मीट्रिक टन को लक्ष्य किया है. चना के लिए 634 खरीद और सरसों के लिए 634 खरीद केन्द्रों की स्थापना की गई हैं. सरसों बैचने के लिए 34050 किसानों ने और चना के लिए 60050 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि 1 अप्रैल से चने व सरसों की खरीद समर्थन रेट (MSP) पर शुरू होगी।यह फैसला भारत सरकार ने किसानों को सहायता देने के लिए लिया है. इसके लिए, 20 मार्च से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है. इस प्रक्रिया के तहत किसानों को समर्थन भाव पर अपनी फसल बेचने का अधिकार है।

94 हजार से ज्यादा किसानों ने किया रजिस्ट्रेशन 

अब तक 94 हजार से अधिक किसानों ने ई-मित्र, ग्राम सेवा सहकारी समिति और क्रय विक्रय सहकारी समिति के माध्यम से फसल बेचने के लिए पंजीकरण किया है. यह निश्चित करने के लिए कि किसान समर्थन भाव पर अपनी फसल बेचने का अधिकार हो सके और इससे न केवल किसानों आय बढ़ाएगी बल्कि उन्हें भविष्य के लिए भी आत्मनिर्भर बनेंगे।

चना और सरसों का समर्थन भाव (MSP) हुआ तय

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि तय खरीद केन्द्रों पर सरसों 5450 रुपए और चना 5335 रुपए के समर्थन भाव पर किसानों से खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि तुलाई के समय किसी तरह की दिक्कत से बचने के लिए उपज को तय एफ ए क्यूं मापदण्डों के मुताबिक तैयार करके लाएं।

टोल फ्री नम्बर

सहकारिता मंत्री ने कहा कि किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर फसल को बेचने और भुगतान के संबंध किसी तरह की दिक्कत न हो, इस के लिए टोल फ्री नम्बर 18001806001 पर फोन कर समस्या का समाधान पा सकते हैं।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर दबाए 

इसे भी देखें👉 अनाज मंडी भाव सरसों ग्वार नरमा कपास मुंग मोठ चना गेहूं आदि सभी मंडियों भाव, mandi bhav today

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: