Rajasthan weather News: अबकी बार राजस्थान प्रदेश में मानसून अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। अलार्म की कुछ एरिया में बाढ़ से फसलों व जानमाल को भी हानि पहुंची है। राजस्थान के बाड़मेर जिले में मंगलवार को सुबह के समय जोरदार बारिश हुई जिससे सड़कों पर पानी भर गया।
राजस्थान राज्य मौसम की जानकारी ( Rajasthan Weather News)
Rajasthan Weather Today: राजस्थान मौसम की जानकारी: राजस्थान प्रदेश में इस साल मानसून की अच्छी बारिश देखने को मिली है। हालांकि मानसून से पहले बिपरजोय तूफान से भी कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हुए थे। राजस्थान के बाड़मेर जिले में कल जोरदार बारिश देखने को मिली और सड़कों पर दो-दो फीट पानी इकट्ठा हो गया। वहीं आसपास के निचले इलाकों में के घरों और दुकानों में पानी भर गया।
राजस्थान के बाड़मेर जिले में 57 एमएम बारिश जैसलमेर जिले में 12 एमएम अजमेर जिले में 25. 2 एमएम, श्रीगंगानगर जिले में 3.3 एमएम, उदयपुर में 5.2 एमएम, जालौर जिले में 4 एमएम, और सिरोही जिले में 3.5 एमएम बारिश दर्ज की गई।
राजस्थान में कहां-कहां होगी और बारिश
राजस्थान जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक बारिश का दौर अभी भी जारी रहेगा। इस दौरान आज हनुमानगढ़ झुंझुनू और चूरू में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। इसके साथ-साथ प्रदेश के 19 जिलों में भी येलो अलर्ट किया गया है।
सरसों का भाव में जोरदार तेजी 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉Enigma Ambier N8 : एनिग्मा ने किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, रेंज और कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
इसे भी पढ़ें 👉 सोना चांदी में उछाल, जानें सभी मंडी भाव
Whatsapp ग्रुप jion करें 👇👇👇
सोना चांदी का भाव 👉 यहां पर दबाएं
मंडी भाव 👉 यहां पर दबाएं
ताजा खबरें 👉 यहां पर दबाएं