
नमस्कार किसान भाइयों आप सभी को हमारी वेबसाइट में आपको सभी फसलों का ताजा भाव और तेजी मंदी रिपोर्ट और किसान से जुड़ी हर जानकारी देखने को मिलती है
सरसों का भाव देखें 👉यहां पर क्लिक करें
नरमा कपास और धान का भाव 👉यहां पर क्लिक करें
अरंडी तेल : का भविष्य
औद्योगिक मांग घटने होने से अरंडी तेल के भाव 200 रूपये घटकर 15700/15800 रूपये कुंटल रह गए। गुजरात की मंडी में इसके भाव 15100 रुपए प्रति कुंतल बोले गए। सटोरिया बिकवाली बढ़ने से अरंडी वायदे में गिरावट रही। अरंडी वायदे मेंनरमी का रूख होने के बावजूद सप्लाई को देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें गिरावट की संभावना कम है बाजार मजबूत रह सकता है।
सोयाबीन : का भविष्य
अंतर्राष्ट॑.रीय बाजारों में मंदी आने और प्लांटों की लिवाली कमजोर पड़ने से जलगांव में सोयाबीन 50 रुपए मंदा होकर 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गया। एक दिन पूर्व
भी इसमें 100 रुपए की मंदी आई थी। निवेशकों की लिवाली कमजोर पड़ने से शिकागो के सक्रिय तिमाही सोया तेल वायदा में 69 सैंट प्रति पौंड तथा केएलसीई के सक्रिय तिमाही पाम तेल वायदा में 12 रिंगिट प्रति टन की मंदी आने की रिपोर्ट मिली। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में सोयाबीन में तेजी का अनुमान नहीं है।
WhatsApp ग्रुप में भाव के लिए 👉यहां पर क्लिक करें
बिनौला खल : का भविष्य
पशु आहार वालों की मांग कमजोरहोने तथा बिकवाली बढ़ने से बिनौला खल के भाव 50 रुपए घटकर 3500/3700 रूपये प्रति कुंटल रह गए। हालांकि आपूर्ति कमजोर होने से भटिंडा मंडी में इसके भाव 3800/3850 रूपये प्रति कुंतल पर मजबूत रहे। सटोरिया लिवाली बढ़ने से एनसीडीईएक्स में तेजी का रूख बना रहा।पंजाब की मंडियों में बिनौला के भाव 3900/4000 रुपए प्रति कुंतल बोले । सप्लाई व मांग को देखते हुए इसमें ज्यादा घटबढ़ की संभावना नहीं
सरसों : का भविष्य
देश के विभिन्न मंडियों में 2.50 लाख
बोरी लगभग होने तथा तेल मिलों के लिवाली से लारेंस रोड पर सरसों के भाव 6400/6450 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। नजफगढ़ मंडी में लूज में इसके भाव 6100/6200 रुपए प्रति ने कतल तथा जयपुर मंडी में 42 प्रतिशत सरसों के भाव 6675/6700 रुपए ‘कुतल पर सुस्त रहें। आपूर्ति वह मांग को देखते हुए इसमें ज्यादा घटबढ़ की संभावना नहीं है।
मसूर- का भविष्य
हम मानते हैं कि कनाडा एवं ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने फसल आ जाएगी, लेकिन वह उत्पादक देशों में भी इससे नीचे के पड़ते नए पुराने ग़ने माल के भी कोई बिकवाल नहीं आ रहे हैं। इसलिए कनाडा की मसूर, जो 6400/6425 रुपए प्रति क्विंटल बिक रही है, इसमें घटने की गुजालिश ः श नहीं है। घरेलू उत्पादन अगले छह-सात महीने तक कोई आने वाली नहीं है, इसलिए वर्तमान भाव में दूर-दूर तक जोखिम नहीं दिखाई दे रहा है।
तुवर- का भविष्य
दाल की बिक्री कमजोर होने एवं बाजारों में रुपए की तंगी होने से लुवर के भाव ऊपर से 400 रुपए नीचे आ गए हैं, लेकिन उत्पादक मंडियों में माल की कमी है, चेन्नई में भी ज्यादा माल नहीं है, जिससे 7450 रुपए की लेमन हुबर के व्यापार में कोई जोखिम नहीं है। आगे के सितंबर-अक्टूबर डिलीवरी की मूंग ऊंची बिक रही है तथा कारोबारी फॉरवर्ड के सबसे ज्यादा कर रहे हैं, जिससे हाजिर में व्यापार कम है। आगे चलकर ये भाव दिखाई नहीं देंगे
देसी चना- का भविष्य
सरकार द्वारा एमपी-महाराष्ट्र से मंदे भाव का चना बेचा जा रहा है, जिससे दाल मिलों को सस्ता चना मिल रहा है। दूसरी ओर बेसन एवं दाल की बिक्री अनुकूल नहीं है, जिससे4850/4875 रुपए प्रति क्विंटल पर उत्पादक की तुलना में यहां लारेंस रोड पर बेपड़ते का व्यापार हो रहा है। अभी कुछ दिन, जब तक सरकारी माल उपलब्ध होगा, बाजार दबा रहेगा, बाद में फिर तेजी आ की । अभी भी बढ़िया चना नहीं मिल रहा है, जिससे मंदा नहीं लग रहा ॥
मूंग- का भविष्य
महाराष्ट्र के अकोला, जलगांव, परभणी लाइन से नई मूंग आने लगी है, जिसमें 13 से 15 प्रतिशत तक नमी बोल रहे हैं। इसका व्यापार 6300 से 6500 रुपए प्रति क्विंटल के बीच हो रहा है। एमपी एवं की की पु मूंग क्वालिटी अनुसार 6000 से 6600 रुपए के बीच बिक रही है। माल 6700/6800 रुपए बोल रहे हैं,
इन स्थितियों को देखते हुए अभी मूंग में तेजी का व्यापार नहीं