Mustard Price: पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार जयपुर सरसों नई 5325/50 रुपये पर खुला था। ओर शनिवार शाम 5550 रुपये पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह के दौरान सरसो में मांग बनी रहने से +200 रुपए प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ, सरसो तेल और खल की मजबूती से सरसो में जोरदार उछाल।
सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट
जयपुर कच्ची घानी इस सप्ताह 5 रुपये/किलो बढ़ा वही खल में 110 रुपये/क्विंटल की तेजी आई। पक्के माल में तेजी के चलते सरसो की क्रशिंग मरजीना में सुधार। पिछले सप्ताह अंत में क्रशिंग में 2300 रुपये/क्विंटल का नुकसान था जो अब घटकर 1700 रह गया है।
बड़ी मीलों की अगुवाई में सरसो की खरीदारी बढ़ी जिसके चलते सरसो में आयी एक एक तेजी। मई के शुरुआत से स्टॉकिस्ट भी काफी सक्रीय हो गए जबकि मंडियों में आवक अब काफी कम हो गयी है। सरसो के उत्पादन आकंड़ों में पोल को लेकर भी अब मार्केट में बातें होने लगी है।
पिछले वर्ष भी तेजी में ऐसी ही चर्चाएं चल रही थी। सरसो में आयी तेजी को न तो अंतराष्ट्रीय बाजार में समर्थन मिला न ही घरेलु बाजार में तेलों का। सरसो तेल में तेजी और सोया तेल में नरमी के चलते दोनों के बीच अंतर इस सप्ताह बढ़ गया। सरसो अब तक करीब पिछले वर्ष का ही ट्रेंड दोहरा रहा है।
पिछले वर्ष भी मई के शुरुआत से 12-13 मई तक सरसो में 400 रुपये की तेजी आयी थी। इस वर्ष भी वैसा ही हुआ और सरसो में 200-300 रुपये की तेजी दर्ज की गई।।मई महीने में एक बार और करेक्शन देखने को मिल सकता है लेकिन उसको भी खरीदारी का अवसर ही समझना चाहिए।
सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट: लम्बी अवधि में जयपुर सरसो का पहले लक्ष्य 5750-5800 और दूसरा 5950-6000 दिया है। व्यापार अपने विवेक से करें।
सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
नोट 👉 आज आपने जाना आगे सरसों का भाव बढ़ेगा या घटेगा (सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट) । किसी भी फसल का व्यापार करने से पहले एक बार अपने विवेक से व्यापार करें। क्योंकि आने वाली समय में फसल और मौसम कैसा रहेगा उन पर भी तेजी मंदी काफी हद तक निर्भर करती है। व्यापार में हानि होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है।