सरसों का भाव साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट
खाद्य तेलों में भारी गिरावट के चलते सरसों और सरसों तेल में पिछले सप्ताह गिरावट रही सरसों उत्पादक राज्यों में भारी बारिश और ओलावृष्टि के चलते सरसों में नुकसान हुआ है, जिसका सहारा सरसों को मिलने की उम्मीद थी लेकिन विदेशी बाजारों की मंदी के कारण सरसों को यह राहत नहीं मिल पाई है बेंचमार्क जयपुर सरसों का भाव इस सप्ताह 25 रुपये घटकर 5675 पर बंद हुआ।
राजस्थान की भरतपुर मंडी में भाव 30 रुपये से घटकर 5220 पर पहुंचे गोयल कोटा प्लाट ने भाव 150 घटाए और सलोनी प्लांट के भाव को 6000 पर बंद हुआ। लेकिन सरसों में लिवाली न होने के कारण शुक्रवार और शनिवार भाव नहीं खोले।
गुरवार जयपुर कच्ची घनी सरसो तेल के भाव इस सप्ताह 24 रुपये प्रति 10 किलों से घटकर 1081 पर बंद हुए देश में इस सप्ताह सरसों की कुल अनुमानित आवक 66 लाख 50 हजार लाख बोरी रही. NAFED ने गुजरात में 25 मार्च तक 2030 मीट्रिक टन सरसो न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) Rs 5450 पर किसानों से खरीद लिया है।
गुजरात में सरसों के उत्पादन आकड़े:- गुजरात सरकार 6.38 लाख, टन, SEA 5 लाख टन और MOPA 4.75 लाख टन अनुमान लगाया है।
अगले सप्ताह सरसों बाजार
अगले सप्ताह के लिए सरसो और सरसो तेल कारोबार मजबूत नज़र आ रहा है। विदेशी बाजारों में भारी गिरावट के चलते और घरेलू बाजारों में कमजोर डिमांड के चलते सरसो और सरसो तेल में दबाव बना हुवा है। विदेशी बाजारों में मंदी के रुझान को देखते हुए ब्रांडेड तेल मिलों की खरीद कमजोर बनी हुई है, SOPA ने केंद्र से खाद्य तेलों पर आयात शुल्क 20% तक बढ़ाने का आग्रह किया है, जिससे समूचे खाद्य तेल बाज़ारो को सहारा मिल सकता। तो दूसरी और सरसो की आवक का दबाव बाज़ारो पर बना रहेगा व्यापारी 31 मार्च के क्लोजिंग के कारन सीमित व्यापार बना रहेगा।
विदेशी बाजारों में मंदी के चलते थोड़ी बहुत और गिरावट और आ सकती है। सरसों के फंडामेंटल मजबूत दिख रहे हैं, वही विदेशी बाजारों में स्थिरता आती है तो सरसों का भाव में उछाल देख सकते हैं। सरसों में गिरावट पर खरीदारी के सकते है। वही सरसों तेल में फिलाल रेडी में कारोबार रखे ।
इसे भी पढ़ें👉 सभी मंडियों में सरसों का भाव देखें
हर रोज ताजा भाव व्हाट्सऐप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी देखें 👉MSP Price: भारत सरकार ने सत्र 2023-24 के लिए एमएसपी बढ़ाई, 40 करोड़ किसानों को दिया बड़ा तोहफा
इसे भी देखें 👉पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन शुरू , किसानों को मिलेंगे 6000 रुपए, जल्द करे रजिस्ट्रेशन|
नोट:-व्यापार अपने विवेक से करें । आज हमने इस आर्टिकल में जाने की कोशिश की चना का भविष्य 2023। हमारा काम किसानों तक सही जानकारी पहुंचाना है। किसी भी फसल में तेजी आ मंदी आने वाली परिस्थितियों पर निर्भर करती हैं। किसी भी लाभ या हानि होने पर सुपर मंडी भाव जिम्मेवार नहीं है।