सरसों में पिछले 5 दिन से लगातार सुधार देखने को मिला है जिससे व्यापारियों और किसानों को काफी राहत मिली है। कल्याणी बुधवार को घरेलू बाजार में विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों दाम में तेजी से सरसों की कीमतों में 25 से ₹50 तक की तेजी दर्ज की गई। जयपुर सरसों कंडीशन के भाव में ₹25 मजबूत होकर 55 सो रुपए प्रति काउंटर में दर्ज किया गया सरसों उत्पादक राज्यों की सभी मंडियों में दैनिक आवक 500000 बोरी के पूर्व स्तर पर बनी रहे।
सरसों का भाव में सुधार जारी (Sarso Price)
पिछले सप्ताह से कोटा मंडी में कंडीशन सरसों के भाव में ₹300 की तेजी के साथ 5775 प्रति कुंटल बोले गए हैं। सरसों चालू सीजन में उत्पादक अनुमान अधिक है वर्तमान में चल रहे खराब मौसम से आवक कमजोर है आने वाले समय में हमें इस में बढ़ोतरी होने की संभावना नजर आ रही है। अभी तक सरसों का स्टॉक किसानों और व्यापारियों के पास ज्यादा बाकी है।
ब्रांडेड तेल मिलों ने भी सरसों की कीमतों में 25 से ₹50 तक तेज किया है। सरसों की कीमतों में तेजी मंदी काफी हद तक आयातित खाद्य तेलों पर निर्भर करेगी।
Sarso Price: सरसों तेल का चे गाने जयपुर और एक्स प्लेयर तेल की कीमतों में लगातार छठे दिन भी तीन ₹3 की तेजी देखने को मिली। सरसों तेल कच्ची घानी ख और एक्सप्लेयर की कीमतें क्रमश 1028 से ₹1018 प्रति 10 किलो के हिसाब से बोला गया। तेजी मंदी की बात करें तो बड़ी तेजी मंदी की संभावना कम । व्यापर अपने विवेक से करें।
सरसों का भाव👉 यहां पर देखें
गेहूं का रेट👉 यहां पर देखें
सोना चांदी का भाव 👉 यहां पर देखें
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ना चाहते हैं तो 👉 यहां पर दबाएं