सरसों में पिछले सप्ताह के आरंभ के पहले कारोबारी दिन सोमवार को जयपुर सरसों कंडीशन का भाव 5825 रुपए प्रति क्वार्टर पर खुला जो कि कल शनिवार की शाम को 5900 प्रति कुंतल पर बंद हुआ बीते सप्ताह सरसों की कीमतों में 75 रुपए तेजी देखने को मिली।
साप्ताहिक सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट
नावेद के द्वारा सरसों बिकवाली, मिलन की सामान्य मांग और मंडियों में सरसों की सीमित अवर के चलते सरसों में बड़ी चाल नहीं है।
हालांकि सरसों की कीमतों में सरसों खल और सरसों तेल में आई मजबूती के चलते हल्की तेजी देखने को मिली। नाफेड के द्वारा 1290 टन सरसो बिकवाली की गई है। नावेद के द्वारा सरसों का सबसे ऊपर बीड 5454 रुपए मध्य प्रदेश की मुरैना में पास किया गया। नाफेड के माल में हुई ऊंची बोली के चलते सरसों की कीमतों को सहारा मिल रहा है।
खल की कीमतों में आई तेजी
इस सप्ताह सरसों तेल व अन्य तेलों में आई मांग के चलते कच्ची घानी की कीमत में भी 1.5 से ₹2 प्रति किलो की तेजी हुई है। वही खल की मजबूत मांग को देखते हुए ₹50 प्रति कुंतल तक तेजी देखने को मिली।
दोराब मिस्त्री के मुताबिक आगामी दिनों में सरसों की बुवाई का रकबा घट सकता है क्योंकि किसानों को सरसों की कीमत उतनी नहीं मिल रहे पहा रही जितनी वह सोच रहे थे। इसलिए बुवाई में कमी देखने को मिल सकती है।
बता दे की कल का पर्याप्त स्टॉक ईस्ट के देशों में पर्याप्त उपलब्ध है जिसके वजह से खल की मांग में भी कमी देखने को मिल सकती है। वही इस समय ठंड बढ़ने व त्यौहार सीजन होने की शुरुआत के चलते सरसों तेल की कीमतों में सुधार देखने को मिल सकता है।
सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट: बता दें कि विदेशी बाजारों में रिकवरी होने की उम्मीद से दिवाली से पहले सरसों की कीमतों में अस्थाई उछाल देखने को मिल सकता है। हालांकि नाफेड के द्वारा बिकवाली और पर्याप्त सप्लाई बनी रहने से बड़ी और टिकाऊ तेजी होने की संभावना नहीं है। सुस्त मांग को देखते हुए खल के दाम में भी बड़ी तेजी की संभावना नहीं करनी चाहिए। यहां से जो भी बढ़ोतरी मिले उसमें स्टॉक खाली करना चाहिए।
हालांकि सरसों में तेजी मंदी दिवाली त्योहार के बाद मौसम की चाल है बुवाई कैसा रहता है उसे पर भी निर्भर करेगी। सरसों की कीमत अधिकतम 6225 प्रति कुंतल तक सीमित नजर आ रही है। व्यापार अपने विवेक से करें।
इसे भी पढ़ें 👉प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त इस दिन से होगी जारी, जाने पूरी अपडेट, मिलने से पहले करें ये कागजात पूरे
इसे भी पढ़ें 👉 सोना चांदी का भाव
सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
नोट : आज आपने जाना (सरसों भाव भविष्य 2023) सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट । व्यापार अपने विवेक से करे। किसी भी फसल में तेजी या मंदी आने वाली फसल की मांग और परिस्थितियों पर निर्भर करती है। किसी भी लाभ हानि होने पर सुपर मंडी भाव जिम्मेवार नहीं है