WhatsApp Group 

Join करें 




Telegram Group में जुड़े

Join करें


Facebook  पर जुड़े

Join करें

 

सरसों ग्वार और बिनौला खल में तेजी मंदी रिपोर्ट

Agri community news 01 April 2023 तेजी मंदी रिपोर्ट 

बिनौला खल: ठहराव की उम्मीद

पशु आहार वालों की मांग सुधरने तथा आपूर्ति कमजोर होने से विनीला खल के भाव 3150 / 3350 रुपए प्रति कुंतल पर टिके रहे। पंजाब की मंडियों में बिनौला के भाव 3300/3500 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए । भटिंडा मंडी में बिकवाली कमजोर होने से बिनौला खल के भाव 3500/3250 रुपए प्रति कुंटल बोले गए । सप्लाई व मांग को देखते हुए इसमें गिरावट की संभावना नहीं है। बाजार मजबूत रह सकता है।

सरसों: मंदे के आसर

देश की विभिन्न मंडियो में आवक घटने तथा तेल मिलों की मांग से लारेंस रोड पर सरसों के भाव 100 रुपए बढ़कर 5550/5600 रुपए प्रति कुंटल हो गए। राजस्थान की मंडियों में सरसों के भाव लूज 5100/5300 रुपए प्रति कुंटल बोले गए। आने वाले दिनों में आवक बढ़ने की संभावना को देखते हुए सरसों की कीमतों में और तेजी की संभावना नहीं है। बाजार सीमित दायरे में घूमता रह सकता है।

ग्वार गम : मंदा नहीं

औद्योगिक मांग घटने से जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 11800/11900 रुपए प्रति कुंतल पर मजबूत रहे । ग्वार की कीमतें भी बिकवाली घटने से 5700/5750 रुपए पर टिकी रही। सटोरिया लिवाली से ग्वार वायदा में तेजी रही। हाल ही में आई गिरावट को देखते हुए आने वाले दिनों में ग्वार गम में घटने की संभावना नहीं है । ग्राहकी निकलते ही बाजार पुनः बढ़ने लगेगा।

अरंडी तेल: मंदे के आसर कम

पेंट निर्माताओं की मांग घटने के कारण अरंडी तेल के भाव 14000/14100 रुपए प्रति कुंटल पर सुस्त रहे । गुजरात की मंडियों में इसके भाव 13500 रुपए प्रति कुंतल बोले गए। राजस्थान की मंडियों में मांग घटने से अरंडी की कीमतों में मंदे का रुख रहा आपूर्ति और मांग को देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें और मंदे की सम्भावना नहीं है। बाजार सीमित उतार-चढ़ाव बीच में घूमता रह सकता है।

इसे भी देखें 👉भाव भविष्य 2023: मुंग मोठ चना राजमा मसूर तुवर उड़द में आने वाले समय में तेजी या गिरावट, देखें पूरी रिपोर्ट

इसे भी देखें 👉किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार देगी 15 हजार एकड़ का मुआवजा राशि, जानें पूरी खबर

नोट:-व्यापार अपने विवेक से करें । हमारा काम किसानों तक सही जानकारी पहुंचाना है। किसी भी फसल में तेजी आ मंदी आने वाली परिस्थितियों पर निर्भर करती हैं। किसी भी लाभ या होनी होने पर सुपर मंडी भाव जिम्मेवार नहीं है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: