हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा तत्काल प्रभाव से स्टॉक लिमिट लगाए जाने से गेंहू के बाजार में कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। 1500000 टन गेहूं केंद्रीय पूल में से आटा निर्माताओं प्राइवेट ट्रेडर्स बलक में रखने वाले कारोबारियों और गेहूं के दूसरे उत्पादकों को ई ऑक्शन के द्वारा दिया जाएगा।
FCI टेंडर की शुरुआत 28 जून से
चावल की बिकवाली निजी व्यापारियों को केंद्रीय पूल में fci स्कीम के तहत omss के द्वारा बिकवाली किया जाएगा। लेकिन गेहूं और चावल दूसरे राज्यों के लिए सप्लाई बिकवाली को फिलहाल रोका गया है लेकिन पूर्वोत्तर राज्यों के लिए चावल बिकवाली लॉ एंड ऑर्डर स्थिति प्राकृतिक आपदाएं पहाड़ी राज्य इलाकों में ₹3400 प्रति कुंटल पर चावल दिया जाएगा। एफसीआई के द्वारा रिजर्व भाव क्या रहेगा यह जल्द ही जारी किया जाएगा।
Whatsapp ग्रुप में जुड़ना चाहते हैं तो 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉 सरसों का भाव
इसे भी पढ़ें👉 गेहूं का भाव
इसे भी पढ़ें 👉Weather update: चक्रवाती बिपरजॉय का असर राजस्थान और गुजरात के अलावा कहां-कहां पर होगा, कहां किया भारी बारिश का अलर्ट