किसानों ने अपने अरमानों के साथ इस बार फसल को बिजाई की।सीकर जिले में बारिश न होने से किसानों की करोड़ों की फसल खत्म होने के कगार पर है।लेकिन इस कड़ी मेहनत के बावजूद बारिश न होने के चलते फसल अब मुरझा रही है। प्रदेश में पिछले 15 दिनों से ज्यादातर इलाकों में बारिश न होने के चलते फसल अब अंतिम दिन गिन रही है। किसानों के अनुसार अगर कुछ दिन बारिश नहीं होगी तो फसल पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।
किसानों की करोड़ों की फसल खत्म होने के कगार पर
प्रदेश में अबकी बार बारिश जल्दी होने के चलते किसानों के द्वारा अपने खेत में फसल जल्दी बाई गई और अच्छी बारिश होने के चलते बढ़वार भी अच्छी हुई। लेकिन पिछले 15 दिनों से बारिश न होने के चलते ग्वार को छोड़कर सभी फसल नष्ट होने के कगार पर पहुंच गई है। बारिश न होने के चलते किसान अपनी फसल और पशुओं को लेकर काफी चिंता होने लगी है। सीकर में अबकी बार 100000 हेक्टेयर में आगे की फसल वहीं कल चार लाख 72000 हेक्टेयर में बुवाई हुई है
अबकी बार जल्दी बारिश होने पर्याप्त नमी मिलने से फसलों में बढ़वार अच्छी हुई और अब आगे की फसल में फलियां बने लगी है। ऐसे में समय पर बारिश न होने के चलते फसल सूख रही है।
इसे भी पढ़ें 👉 ग्वार भाव में जोरदार तेजी
इसे भी पढ़ें 👉 सरसों का भाव देखें
Read ...पिछले सप्ताह सरसों मंडी भाव में तेजी का रुख, आगे सरसों में और कितनी तेजी आएगी, जानें पूरी जानकारी
Whatsapp ग्रुप jion करें 👇👇👇
सोना चांदी का भाव 👉 यहां पर दबाएं
ताजा खबरें 👉 यहां पर दबाएं
व्हाट्सऐप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर देखे