सिंचाई योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से सोलर वाटर पंप सिस्टम योजना 2022 की शुरुआत की गई है जिसके तहत हरियाणा सरकार 75% सब्सिडी दे रही है जिसका आवेदन हरियाणा सरकार ने 20 सितंबर से मांगा है यदि आप भी चाहते हैं इस योजना का लाभ तो आपको हम बता दें कि क्या क्या इसके लिए करना होगा जो हम डिटेल नीचे दे रहे हैं।
हरियाणा सरकार की ओर से किसानों के लाभ के लिए सिंचाई योजना के तहत को सुचारू संचालन के लिए मोनोब्लॉक पर 75% सब्सिडी और 3 HP से 10 HP क्षमता वाली समर्सिबल पंप पर उपलब्ध कराने की योजना है इस चरण में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको ‘ पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर कुल 5614 सोलर पंपों की का आवंटन करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं, सोलर पंप योजना 2022.
इसे भी देखें 👉डीजल पेट्रोल , देखें सभी राज्यों में आज का ताजा रेट क्या रहा
बिजली और तेल बचाने के लिए सरकार के द्वारा सोलर पंप लगाने के लिए प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा और उत्थान अभियान शुरू किया है जिसके तहत सरकार 3 h̊p̊ से लेकर 10 h̊p̊सोलर पंप पर 75% सब्सिडी देती है हरियाणा सरकार ने सब्सिडी पर सोलर वाटर पंप के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है इसके तहत इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 दिसंबर 2022 को सुबह 11:00 बजे से ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं हरियाणा सोलर पंप योजना 2022.
इसे भी देखें 👉पीएम किसान : 13वीं किस्त इस राज्य के किसानों को नहीं मिलेंगी .कृषि मंत्री ने यह बड़ी जानकारी दी है.
फार्म कि तारीक: 20 दिसबंर 2022
फार्म फीस: 00/-रु
किसे मिलेगा योजना का लाभ
1:फार्मर हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
2: फार्म अप्लाई करने वाला किसान हरियाणा राज्य का कि होना चाहिए ,और कृषि कार्य करता हो।
3: उस किसान के पास आय प्रमाण पत्र अनिवार्य है
जरुरी कागज सोलर पंप योजना के लिए.
1. आधार
2. फाटो
3. बैकं कापी
4. फैमली आइडी
5.पहचान पत्र