Gold Price Today 10 October 2023 : हमास और इजरायल के बीच युद्ध होने के चलते सोना चांदी की कीमतों में आज भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। आज सोने के भाव में और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली। अगर आप भी सोना और चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए यह रिपोर्ट जाना आपके लिए बहुत ही आवश्यक है खरीदने से पहले लिए जान लेते हैं आज सोना और चांदी के ताजा भाव क्या है
Gold Silver Rate 10 October
बीते दिनों से लगातार भारतीय सर्राफा बाजार में सोना,चांदी की कीमत में तेजी आई है 24 कैरेट सोना ₹57000 के ऊपर मिल रहा है वहीं चांदी की कीमत ₹68000 के ऊपर बिक रही है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक सोमवार के शाम को सोना और चांदी की दाम में तेजी दर्ज की गई। 24 कैरेट ((गोल्ड सिल्वर प्राइस टुडे) सोने की कीमत 10 ग्राम मूल्य 57332 रुपए प्रति पर बंद हुआ। वहीं 1 किलो चांदी का भाव 68493 रुपए पर बंद हुआ।
सोना चांदी का भाव (गोल्ड सिल्वर प्राइस टुडे)
Gold Silver Price: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के अनुसार आज मंगलवार 10 अक्टूबर 2023 को 24 कैरेट (999) की कीमत 200 रुपए तेजी आई और भाव 57532 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया। 23 कैरेट 995 शुद्धता का सोने का रेट 57302 रुपए 200 रुपए महंगा खुला।
सोना 22 कैरेट 916 का दाम 52699 रुपए प्रति 10 ग्राम ₹183 तेजी देखने को मिली। 18 कैरेट (750) सोने का भाव 43149 रुपए 150 रुपए प्रति 10 ग्राम कमजोर हुआ। वहीं 585 शुद्धता 14 कैरेट सोना का रेट 117 रुपए प्रति 10 ग्राम तेज होकर 33656 मिल रहा है। 999 शुद्धता चांदी का भाव 68628 रुपए 1 किलो की कीमत में 135 रुपए महंगी हुई।
MCX Gold Silver Rate Today । गोल्ड सिल्वर प्राइस टुडे
समय 12.36 बजे
वही सोना वायदा एमसीएक्स (MCX) दिसंबर 57586 रुपए 14 तेजी रुपए के साथ कारोबार कर रहा है । वहीं चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। वायदा एमसीएक्स कारोबार में चांदी दिसंबर का भाव 68830 रुपए 264 की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
बता दे की शनिवार और रविवार को सरकारी अवकाश होता है। 24 से 14 की कैरेट सोने चांदी का मूल्य जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल करके पता कर सकते।। आप www.ibja.co या ibjarates.com पर अपडेट भी ले सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी सोना चांदी का रेट भिन्न भिन्न प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड कीमत की जानकारी मिलती है।