WhatsApp Group 

Join करें 




Telegram Group में जुड़े

Join करें


Facebook  पर जुड़े

Join करें

 

सोयाबीन भाव में आया हल्का सुधार, सप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट

फेसबुक पेज पर जुड़े 👉 यहां पर दबाएं 

सोयाबीन भाव सप्ताहिक रिपोर्ट

 पिछला सप्ताह आरंभ में सोमवार महाराष्ट्र सोलापुर 5420 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 5470 रुपये पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह के दौरान प्लांट बालो की मांग निकल से +50 रूपये प्रति कुन्टल मजबूत दर्ज हुआ, फरवरी महीने में 10 लाख टन सोयाबीन की आवक रिकॉर्ड की गयी। जनवरी की तुलना में सोयाबीन की क्रशिंग फरवरी में 2 लाख टन बढ़कर 9 लाख टन पंहचा। मार्च की शुरुआत में 77.98 लाख टन सोयाबीन स्टॉक किसान, स्टॉकिस्ट / प्रोसेसर्स के पास उपलब्ध। सीज़न के पहले 5 महीने में सोयाबीन की कुल आवक 71 लाख टन वहीं 52.5 लाख टन सोयाबीन की क्रशिंग हुई।

(मार्केट आउटलुक)

ब्राज़ील में सोयाबीन की कटाई ने रफ़्तार पकड़ा है। जिससे सीबीओटी सोयाबीन भी दबाव में दिखा लगातार आर्थिक मंदी की चिंता से बाजार में पैनिक का माहौल बना हुआ है। मंडियों में सोयाबीन की आवक अब सिमित रह गयी है। आवक घटने और प्लांट/स्टॉकिस्ट की मांग सामान्य रहने से सोयाबीन में ज्यादा घट बढ़ नहीं। ब्राज़ील सोया मील एफओबी 481$/टन है जबकि भारतीय सोयमील लगभग 554$/टन चल रहा है। ब्राज़ील सोयमील के साथ अंतर घटने से भारतीय सोयमील की मांग घट सकती है। सोया तेल में पहले ही गिरावट के रुख से प्लांटों की मांग घट रही है। ऐसे में सोयमील के भाव अंतराष्ट्रीय बाजार में घटने से सोयाबीन की मांग और घट सकती है। पर्याप्त स्टॉक और सिमित मांग से सोयाबीन की बढ़त सिमित कर देगी।मिले जुले फंडामेंटल्स के चलते बड़ी तेजी या मंदी नहीं दिखाई देती। सोयाबीन 300-400 की घट बढ़ के साथ सिमित दायरे में रहेगी।

सोया तेल साप्ताहिक रिपोर्ट

विदेशी बाजारों में भारी गिरावट से घरेलू बाजार में भी सोया तेल में आयी गिरावट। सीबीओटी सोया तेल में इस सप्ताह 6.30% की गिरावट दर्ज की गयी। अमेरिका में सोया तेल का स्टॉक बढ़ने और आर्थिक मंदी का डर सीबीओटी सोया तेल पर भारी पड़ा। घरेलू बाजार में सप्ताह के अंत में फिर ड्यूटी बढ़ाये जाने की अफवाह फैली जिसके चलते साल्वेंट प्लांटों ने सोया तेल के भाव सप्ताह अंत में बढ़ाये। सरकार जब ड्यूटी बढ़ाएगी तो किसी को बता के नहीं करेगी इसलिए इन अफवाहों से बचें। विदेशी बाजारों की तुलना में घरेलू बाजार में सोया तेल की गिरावट सिर्मित रही। सीबीओटी सोया तेल में इस सप्ताह 7.20 रुपये/किलो की गिरावट आयी। वहीं घरेलू बाजार में सोया तेल में मात्र 2-3 रुपये/किलो की गिरावट आयी। रिफाइनरीस और साल्वेंट ऊँचे भाव पर स्टॉक लेकर बैठे हैं इसलिए ज्यादा घटा कर सोया तेल नहीं बेचना चाहते। मार्च की शुरुआत से अब तक कांडला सोया तेल 11 रुपये/किलो गिर चूका है। फ़िलहाल जो माहौल है अंतराष्ट्रीय बाजार में उसको देख व्यापारी को जोखिम ना लेने की राय। जब तक सेंटीमेंट में सुधार नहीं होता और टिकाऊ तेजी की बात नहीं दिखती तब रेडी रेडी व्यापर करें और नुकसान से बचें।

इसे भी पढ़ें👉 सभी मंडियों में सरसों का भाव देखें

हर रोज ताजा भाव व्हाट्सऐप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी देखें 👉MSP Price: भारत सरकार ने सत्र 2023-24 के लिए एमएसपी बढ़ाई, 40 करोड़ किसानों को दिया बड़ा तोहफा

नोट:-व्यापार अपने विवेक से करें । आज हमने इस आर्टिकल में जाने की कोशिश की चना का भविष्य 2023। हमारा काम किसानों तक सही जानकारी पहुंचाना है। किसी भी फसल में तेजी आ मंदी आने वाली परिस्थितियों पर निर्भर करती हैं। किसी भी लाभ या हानि होने पर सुपर मंडी भाव जिम्मेवार नहीं है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: