WhatsApp Group 

Join करें 




Telegram Group में जुड़े

Join करें


Facebook  पर जुड़े

Join करें

 

सोयाबीन भाव: सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट, soyabean

सोयाबीन ट्रेडिंग रेंज (कीर्ति) 5200-5500 का रहा।देश में कुल सोयाबीन की दैनिक आवक 1.55 लाख बोरी की हुई। मध्य प्रदेश मंडियों में 70000 बोरी,महाराष्ट्र मंडियों में 65000 बोरी ,राजस्थान मंडियों में 10000 बोरी अन्य राज्य में 10000 बोरी की हुई।

सोयाबीन की वैश्वकि उत्पादन में बढ़ोतरी के अनुमान से सोयाबीन के भाव देश विदेश में कमजोर हुआ है। Sopa के आनुसार भारत में मई के शुरुआत में कुल 64.88 लाख टन सोयाबीन शेष बचा हुआ है। औसतन 10 लाख टन की क्रशिंग के हिसाब से भी ये स्टॉक नयी फसल आने तक पर्याप्त है।

सोयाबीन भाव 

इंदौर मंडी सोयाबीन 1800 से 5360 रुपए,नीमच मंडी में सोयाबीन 3801 से 5381 रुपए, छिंदवाड़ा मंडी में सोयाबीन भाव 4740 से 5041 रुपए,मंदसौर मंडी सोयाबीन 4800 से 5330 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया। सोयाबीन सभी मंडी का भाव देखें 👉 यहां पर दबाएं

अक्टूबर से अप्रैल के बीच भारत ने 13.78 लाख टन सोया डीओसी निर्यात किया गया है। पिछले वर्ष सामान अवधि की तुलना में सोया डीओसी निर्यात में 173% का उछाल आया है।

मौसम पर निर्भर 

मौसम विभाग ने मानसून में देरी का अनुमान जताया है। सोयाबीन की तेजी मंदी बुवाई के समय मौसम की चाल पर निर्भर रहेगी। निकट भविष्य में सोयाबीन में बड़ी तेजी की उम्मीद कम वहीं गिरावट भी सिमित रहेगी । व्यापार अपने विवेक से करें।

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ना चाहते हैं तो 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉हरियाणा राजस्थान सभी मंडी का भाव देखें 

इसे भी पढ़ें 👉 मध्य प्रदेश मंडी का भाव देखें 

नोट 👉 आज इस रिपोर्ट में अपने जाना सोयाबीन भाव भविष्य तेजी मंदी रिपोर्ट । आप ऐसे ही हर रोज हमारी वेबसाइट से सभी मंडियों के ताजा भाव तेजी मंदी रिपोर्ट और वायदा बाजार भाव देखें। हमारी कोशिश रहती है कि किसानों और व्यापारी भाइयों को सही और सटीक जानकारी दी जाए लेकिन फिर भी व्यापार अपने विवेक से करें। किसी भी फसल में तेजी या मंदी आने वाली परिस्थितियों पर निर्भर करती है। व्यापर में हानि होने पर सुपर मंडी भाव जिम्मेवार नहीं है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: