नमस्कार दोस्तों इस सप्ताह भी हमें सोयाबीन की कीमतों में गिरावट देखने को मिली आइए जानते हैं आज सप्ताहिक सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट
सप्ताहिक सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट
Soyabean Price: प्लांटों की ऊँचे भाव में मांग अटकने से इस सप्ताह सोयाबीन 200 में रुपए प्रति क्विंटल से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गयी। महाराष्ट्र के कीर्ति प्लांट ने इस सप्ताह सोयाबीन भाव 190 रुपए प्रति क्विंटल घटाकर 5210 कर दिया।
लोकल में पर्याप्त स्टॉक और विदेशों से सोयाबीन के हो रहे आयात के चलते सोयाबीन में दबाव दिखाई दिया। सोया तेल में गिरावट के साथ डीओसी की मांग कमजोर पड़ने से प्लांटों ने खरीदी भाव घटाए है।
7 जुलाई तक देश में 35 लाख हेक्टेयर में सोयाबीन की बुवाई हो चुकी है। राजस्थान, एमपी व गुजरात में सोयाबीन की बुवाई तेजी से हो रही है। वहीं महाराष्ट्र में बुवाई अब तक पिछले वर्ष की तुलना में 80% पीछे चल रही है।
अब तक महाराष्ट्र में औसत से कम बारिश होने की वजह से महाराष्ट्र में मात्र 4.73 लाख हेक्टेयर में बुवाई हुई है। तूअर कॉटन जैसे फसलों के अच्छे दाम मिलने की वजह से सोयाबीन और चना से निकलकर किसान इनकी बुवाई बढ़ा सकते हैं।
बुवाई में देरी होने से सोयाबीन की यील्ड और उत्पादन पर भी असर पड़ सकता है। और नयी फसल में भी 15-20 दिन की देरी हो सकती है। अमेरिका में भी अगले 10-15 दिनों लिए मौसम अनुकूल होने का अनुमान है। जिससे सीबीओटी सोयाबीन वायदा भी इस सप्ताह कमजोर
हुआ ।
Soyabean price: महाराष्ट्र कीर्ति प्लांट भाव अपने स्पोर्ट 5200 के पास है। जहा से पहले भी हमने रिकवरी देखी है। अगले सीज़न के शुरुआत में सोयाबीन के भाव में अच्छी रिकवरी की उम्मीद है। व्यापार अपने विवेक से करें।
सरसों का भाव 👉 यहां पर देखें
इसे भी पढ़ें 👉Sarso Price: सरसों की कीमतों में आगे तेजी या मंदी, देखें सप्ताहिक सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट
मध्य प्रदेश मंडी व्हाट्सऐप ग्रुप में जुड़ना चाहते हैं तो 👉 यहां पर दबाएं
राजस्थान मंडी व्हाट्सऐप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर दबाएं
हरियाणा मंडी व्हाट्सऐप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर देखें
नोट : आज आपने जाना सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट। व्यापार अपने विवेक से करे। किसी भी फसल में तेजी या मंदी आने वाली फसल की मांग और परिस्थितियों पर निर्भर करती है। किसी भी लाभ हानि होने पर सुपर मंडी भाव जिम्मेवार नहीं है।