नमस्कार दोस्तों सोयाबीन की फसल की नई आवक शुरू हो चुकी है। अब हर कोई यह जानना चाहता है कि सोयाबीन का भाव भविष्य 2023 क्या रहेगा सोयाबीन का भाव कब बढ़ेगा या नहीं। आईए जानते हैं सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट चना का भाव भविष्य
सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट (सोयाबीन का भाव भविष्य 2023)
पिछले हफ्ते आरंभ में सोमवार को महाराष्ट्र सोलापुर सोयाबीन की कीमत ₹5100 प्रति कुंतल पर खुला है जो कि शनिवार की शाम को सोयाबीन 5050 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। बीते हफ्ते के दौरान सोयाबीन की मांग कमजोर रहने के चलते ₹50 प्रति क्विंटल मंदा देखने को मिला।
महाराष्ट्र राज्यस्थान एमपी मंडी में नई सोयाबीन की आवक शुरू हो चुकी है। नई सोयाबीन की माल क्वालिटी कमजोर होने और नमी ज्यादा है। इसलिए मांग कमजोर है पुराने स्टॉक के साथ नई सोयाबीन की आवक आरंभ हो चुकी है जिसके चलते सोयाबीन की कीमतों पर दबाव है। बता दे की सोयाबीन की बुवाई इस वर्ष 0.7% बढ़कर 125.62 लाख हेक्टेयर में हुई है।
गुजरात राज्य में आने वाली 21 अक्टूबर से सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीदारी आरंभ होगी। इसके लिए सरकार ने 91 343 टन सोयाबीन की खरीदारी का लक्ष्य रखा गया है। सरकार के द्वारा चालू खरीफ सीजन 2023 24 के लिए सोयाबीन का समर्थन मूल्य एमएसपी 4600 प्रति क्विंटल रखा गया है।
मानसून की अनियमित से मध्य प्रदेश महाराष्ट्र के कई जिलों में सोयाबीन उत्पादन में भारी गिरावट देखने को मिली है जानकारों की माने तो बुवाई बढ़ने से यील्ड में गिरावट के बावजूद इस वर्ष उत्पादन पिछले वर्ष से आसपास रहेगा।
वहीं कई जानकारों का मानना है कि उत्पादन पिछले वर्ष से 10% कम रहे सकता है और कैरी फॉरवार्ड स्टॉक 25 से 30 लाख टन के बीच कमी होने के बावजूद पूरे साल स्टॉक की कमी नहीं रहेगी। सोयाबीन का स्टॉक भारत के साथ-साथ अमेरिका ब्राजील और अर्जेंटीना में भी काफी मात्रा में है इसलिए सोयाबीन की कीमतों में तेजी दिखाई नहीं दे रही।
सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट
इसलिए अक्टूबर महीने में सोयाबीन आवन का प्रेशर बढ़ने के चलते भाव में 200 से ढाई सौ रुपए और कमजोर हो सकता है। खाद्य तेल में इंपोर्ट ड्यूटी में आई बढ़ोतरी और वायदा बाजार बंद होने से आने वाले वर्ष में टिकाऊ तेजी की उम्मीद कम है वहीं नवंबर दिसंबर में खाद्य तेलों की सप्लाई कम होने और लोकल डिमांड बढ़ने से एक बार तेजी की संभावना है जिसे स्टॉक खाली करने का मौका समझे। व्यापार अपने विवेक से करें।
इसे भी पढ़ें 👉प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त इस दिन से होगी जारी, जाने पूरी अपडेट, मिलने से पहले करें ये ekकागजात पूरे
इसे भी पढ़ें 👉 सोना चांदी का भाव
सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
नोट : आज आपने जाना (सोयाबीन भाव भविष्य 2023) सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट । व्यापार अपने विवेक से करे। किसी भी फसल में तेजी या मंदी आने वाली फसल की मांग और परिस्थितियों पर निर्भर करती है। किसी भी लाभ हानि होने पर सुपर मंडी भाव जिम्मेवार नहीं है