सोयाबीन की कीमतों में हल्की तेजी आई । आज इस रिपोर्ट के माध्यम से हम जानेंगे सोयाबीन सप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट, क्या 2023 में सोयाबीन का भाव कब बढ़ेगा?, आइए जानते हैं।
सप्ताहिक सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट
पिछले सप्ताह घटे भाव पर कमजोर बिकवाली और प्लाटों की मांग से सोयाबीन की कीमतों में सुधार देखने को मिला। हालांकि डीएससी और तेल की कीमतों में नरमी से सोयाबीन की तेजी में 50 से 100 के बीच ही सीमित रहें। निचले स्तरों से अब तक 150-200 रुपये की रिकवरी आ चुकी है।
सोयाबीन की बुवाई इस साल पिछले वर्ष से महाराष्ट्र गुजरात मध्य प्रदेश और राजस्थान में आगे निकल चुकी है। वहीं महाराष्ट्र के कई इलाकों में ज्यादा बारिश होने से फसल को नुकसान होने की भी खबरें आ रही है लेकिन इससे उत्पादन में ज्यादा खास असर नहीं होगा।
महाराष्ट्र राज्य में आने वाले 10 से 15 दिनों में अगर मूसलाधार बारिश होती है तो उत्पादन कमजोर हो सकता है। वहीं सप्लाई अधिक और डिमांड सीमित होने से सोयाबीन की कीमतों में आने वाले सप्ताह में बड़ी तेजी की संभावना नहीं है।
क्या 2023 में सोयाबीन का भाव कब बढ़ेगा?
हालाँकि भाव घटने पर बिकवाली कमजोर पड़ने से 200 रुपये से ज्यादा की मंदी भी नहीं दिख रही है। महाराष्ट्र के कीर्ति प्लांट के चार्ट को देखें।तो 5100 मजबूत सपोर्ट काम कर रहा है।वहीं 5500 के ऊपर निकलने पर ही तेजी की उम्मीद है। सीज़न के शुरुआत में फसल की आवक में देरी और प्लांट, स्टॉकिस्ट की शुरुआती मांग निकलने से एक बड़ी उछाल की उम्मीद है।
ध्यान रहे सोयाबीन इस बार भी पिछले सीज़न जैसे ही शुरुआत में एक ही बार तेजी दिखेगी फिर भाव सिमित दायरे में रहेंगे। पर्याप्त स्टॉक, खाद्य तेलों की चाल डीओसी की मांग को देख सोयाबीन के भाव 5100-5500 के बीच कारोबार करने का अनुमान है।
सभी मंडी में सोयाबीन का भाव 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉 सोना चांदी में गिरावट, जानें सभी मंडी भाव
इसे भी पढ़ें 👉ग्वार की खेती: ग्वार की फसल में झुलसा रोग आने से पहले करें यह स्प्रे, नहीं तो पैदावार होगी कम
Whatsapp ग्रुप jion करें 👇👇👇
सोना चांदी का भाव 👉 यहां पर दबाएं
ताजा खबरें 👉 यहां पर दबाएं
व्हाट्सऐप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर देखें
नोट : आज आपने जाना सप्ताहिक सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट । व्यापार अपने विवेक से करे। किसी भी फसल में तेजी या मंदी आने वाली फसल की मांग और परिस्थितियों पर निर्भर करती है। किसी भी लाभ हानि होने पर सुपर मंडी भाव जिम्मेवार नहीं है