बीते सप्ताह सोयाबीन भाव स्थिर, लोकसभा चुनाव के बाद क्या आएगी तेजी, जानें सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट
अंतराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के बावजूद घरेलू बाजार में सोयाबीन के भाव में कोई बड़ी हलचल नहीं। पिछले सप्ताह सीबीओटी एक्सर्चेज पर सोयाबीन और सोयमील व्यादा में मजबूती दर्ज की गई।
सीबीओटी सोयमील की मजबूती का घरेलू बाजार में सोयाबीन पर कोई असर नहीं। घरेलू बाजार में सोयाबीन की सप्लाई लगातार बनी हुई। जिसके चलते घरेलू खपत के लिए स्टॉक पर्यात्प है।
वहीं सोयमील के भाव के भाव भी स्थिर बने हुए हैं। जिसके चलते सोयाबीन में बढत सिमित। महाराष्ट्र कीति प्लांट भाव पुरे सप्ताह 4810-4830 की बेहद सिमित दॉयरे में ट्रेड करते नजर आया।
विदेशी बाज़ारों से सोया तेल का आयात में बढ़ोतरी , सोयमील के स्थिर भाव और पर्याप्त स्टॉक सोयाबीन की तेजी में रूकावट। तेलों के आयात पर इयूटी बढ़ाये बिना सोयाबीन में बड़ी तेजी तेजी की उम्मीद कम।
चुनाव के बाद व्यापार जगत इम्पोर्ट इयूटी में बँंढोतरी की उम्मीद कर रहा है। लेकिन हमें वो होते नजर नहीं आ रहा है। अगले महीने से सोयाबीन की बुवाई की शुरआत हो जाएगी। जिसकी गति और मौसम की चाल पर आगे की चाल निर्भर।
नई फसल की बवाई से पहले अगर सरकार एमएसपी बढाती है। तो 150 -200 रुपये की तेजी देखने को मिल सकती है। फिलहाल सोयाबीन में तेजी के का कोई कारण सामने नजर नहीं आ रहा है और भाव स्थिर रहने की उम्मीद।
सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
नोट 👉 हमारी रिपोर्ट में सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट के बारे में जानकारी प्रदान किया। किसी भी फसल में तेजी मंदी आने वाले मौसम और डिमांड पर निर्भर करता है ऐसे में व्यापार सोच समझकर ही करें।