aaj ka weather report: सारे देशभर में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को लगातार मिल रहा है उत्तरी भारत में इस समय कड़ाके की सर्दी का प्रभाव जारों पर है।परंतु शेष भारत के उतरी क्षेत्र मे 25 दिसंबर बारिश होने की संभावना बताई गई है जहां हरियाणा समेत पंजाब दिल्ली ,उत्तराखंड में धुंध रहेगी.वही इन राज्यों में आने वाले समय में बर्फबारी होगी,जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड । वही पर मध्य भारत के कुल इलाकों में मौसम में बड़े तोर पर बदलाव देखने को मिल सकता है
भारत के तट के दक्षिण राज्यों में भारी से मध्यम बारिश की संभावना का अनुमान जताया गया है उधर उत्तर भारत के राज्यों में 25 दिसंबर से बारीश की संभावना जताई गई है वहीं पर बर्फबारी का कहर पहाड़ी राज्यों में जारी रहेगा , उधर मध्य भारत और पंजाब समेत दिल्ली, राजस्थान,युपी इन इलाकों में धुंध छाई रहेगी।और मौसम में बड़े तौर पर बदलाव देखने को मिलेगा और सर्दी और भी बढ़ती। इसे भी देखें 👉 आज नरमा कपास का ताजा भाव
दिल्ली समेत, हरियाणा,पचिमी उत्तर प्रदेश, गुजरात के कुछ भागो में मौसम पूर्व अनुमान के अनुसार 25 दिसंबर से बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी दौरान उतर पश्चिमी हवा अपने कहर बरपाएगी जिससे कारण और तेज ठंड पड़ेगी।
धान मंडी,1401,1718,1121, में आई जोरदार तेजी देखें आज सभी मंडियों के ताजा भाव,rice price todey
aaj sarso ka rate, आज सरसों, सरसों तेल, कच्ची घानी खल में तेजी या मंदी देखें आज के ताजा भाव