WhatsApp Group 

Join करें 




Telegram Group में जुड़े

Join करें


Facebook  पर जुड़े

Join करें

 

Uriya fertilizer: किसान के खेतों को अब मिलेगा यूरिया खाद से छूटकारा,ये नई खाद बनेगी किसानों की पसंद 

किसान खेत में अब यूरिया खाद का उपयोग नहीं करेंगे ? क्योंकि नये खाद ने यूरिया का खेल खत्म कर दिया है, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खेती में उपयोग किया जाने वाली यूरिया खाद के खतरनाक परिणामों को देखते हुए अब सरकार यूरिया खाद के प्रयोग पर रोक लगाने की तैयारी कर रही है। सरकार यूरिया खाद का खेती में इस्तेमाल घटाने को लेकर कई सालो से विचार कर रही है परन्तु अब सरकार ने यूरिया खाद को धीरे-धीरे कम करने का मन बना लिया है।

नैनो यूरिया किसानो के लिए ज्यादा लाभदाय

Uriya fertilizer: यूरिया नाइट्रोजन युक्त खाद रहता है जो फसलों के विकास बृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आज के वक्त में यूरिया के बिना खेती करना असंभव है। सभी फसलों में यूरिया की पूर्ति नही की जाती है तो फसल पीली पड़ने लगती है और फलस्वरूप पैदावार कम निकलती है जिस से किसान को अधिक नुक्सान होता है। लेकिन आज के समय में यूरिया के स्थान पर नैनो यूरिया का अधिक प्रयोग किया जा रहा है।

बंद करे यूरिया खाद का इस्तेमाल 

किसानों के मन में यही सवाल है की, यूरिया नाइट्रोजन के स्थान पर कोनसी खाद का इस्तेमाल किया जाये। सरकार ने इसके लिए नैनो यूरिया लांच कि है जो इफको कंपनी का पेटेंट प्रोडक्ट है। सरकार का सुझाव यह ही की यूरिया खाद का इस्तेमाल कम करके उसकी स्थान पर नैनो यूरिया का इस्तेमाल करे।

नैनो यूरिया बदलेगी किसानो की किस्मत 

सरकार नैनो यूरिया के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है। यूरिया खाद पूरी तरह बंद नहीं होगा बस इसका उत्पादन कम किया जा सकता है। किसानो को चिंता करने की आवश्यकता नहीं यूरिया बंद नहीं कम होगा और इसके स्थान पर नैनो यूरिया उपयोग करे जो की सस्ती भी है। नैनो यूरिया किसानो के लिए वरदान साबित हो।

इसे भी पढ़ें 👉Pm Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि की 14 वीं किस्त के कब तक आएगा पैसा, जानें क्या बड़ी खबर 

Leave a Comment

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: