देशी गेहूं की पैदावार में सुमार राज्य मध्य प्रदेश की मंडियों में नए गेहूं की आमदनी अच्छी पीक पर चल रही है। जिस कारण पिछले दिनों से गेहूं (Wheat Price) में 50 रुपए प्रति क्विंटल की क्वालिटी अनुसार गेहूं में थोड़ी गिरावट देखी गई।
Wheat Price MP: जो गेहूं हाल ही में ऊपर में मिल क्वालिटी मध्यप्रदेश की मंडियों के गोदामों में से 2600 बिका था। उसके भाव आज 2550 रह गए हैं। तथा नया गेहूं मध्यप्रदेश का 2500 से 2520 रुपए में दिल्ली पहुंच में बेचू आ रहे।
लेकिन मध्य प्रदेश में इस हफ्ते के शुरआती दो दिनों में स्टॉकिस्ट लिवाली में आ गए हैं। जिससे गेहूं के भावों में कुछ मजबूती की शुर कारोबारी निकल रहे हैं। इसे देखते हुए चालू हफ्ते में ज्यादा गेहूं में गिरावट नहीं आएगी।
Wheat Price MSP: हालांकि आने वाली फसल की पैदावार 1120.7 लाख टन होने का सरकारी अनुमान आ रहे है। लेकिन सरकारी खरीद का लक्ष्य 332 लाख मीट्रिक टन का है। जिसका MSP भाव 2275 रुपए प्रति का है। व्यापार अपने विवेक से करें।
इसे भी पढ़ें 👉सोना चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सोना पहुंचा 71000 के पार, जानें सोना चांदी भाव
इसे भी पढ़ें 👉किसानों के लिए प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, अनाज मंडी में मिलेगी ये बड़ी सुविधा, जानें ताजा खबर
सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं