Gehu Ka Bhav: फ्लोर मिलर्स की मांग बनी रहने के साथ साथ बिकवाली कमजोर पड़ने के चलते 2 दिन में दिल्ली गेहूं का भाव में 25 से 35 रुपए की तेज़ी देखने को मिली। लॉरेंस पर उत्तरप्रदेश लाइन गेहूं की 4000 बोरी आवक हुई। जो बीते 2 दिवस से 1000 बोरी कम है। आवक कमजोर रहने व लिवाली बढ़ने से दिल्ली लॉरेंस रोड उत्तरप्रदेश/राजस्थान लाइन भाव 2450 से 2460 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।
जो कि 2450/2475 रुपए प्रति क्विंटल 15 तेजी के साथ खुला। उत्तरप्रदेश की गेहूं मंडियों में गेहूं की आवक बेहतर बनी रही। बिकवाली का दबाव बढ़ने से गेहूं की कीमतों में 20 से 50 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट रही।
गेहूं का भाव
शाहजहांपुर मंडी -2231 रूपए
हरदोई मंडी – 2250 रूपए
सीतापुर मंडी – 2237/2241 रूपए
गोरखपुर मंडी – 2200 रूपए
गोंडा मंडी 2230 – रूपए
ऐटा मंडी 2150 – रूपए
तिलहर मंडी – 2180 रूपए
मथुरा मंडी -2150 रूपए
ललितपुर मंडी – 2130 रूपए
इटावा मंडी – 2180 रूपए
अलीगढ मंडी – 2250/2275 रूपए
लखीमपुर मंडी – 2200 रूपए
इसी तरह से राजस्थान प्रदेश में गेहूं उत्पादक मंडियों में गेहं की आवक बेहतर बनी हुई हैं ।
राजस्थान गेहूं भाव और आवक
कोटा मंडी गेहूं भाव 2300/2600 रु प्रति क्विंटल और आवक – 75000 कट्टे
बारां मंडी गेहं भाव -2300/2725 रु प्रति क्विंटल और आवक -200000/225000 कट्टे
बूंदी मंडी में गेहूं भाव – 2275/2600 रु प्रति क्विंटल और आवक -70000 कट्टे
राजस्थान की गेहूं की कीमत मंडियों में 20 से लेकर 50 रुपए प्रति क्विंटल का उतार चढ़ाव देखने को मिला । वहीं मध्यप्रदेश की गेहूं मंडियां में चेती चंद झूलेलाल जयंती के चलते उपलक्ष्य में बंद रही। व्यापार अपने विवेक से करें।
इसे भी पढ़ें 👉आज का सरसों भाव तेजी या फिर मंदी, जानें सभी मंडी भाव
इसे भी पढ़ें 👉 सोयाबीन का भाव
इसे भी पढ़ें 👉सोना चांदी के भाव में तेजी आई, जानें सोना चांदी का भाव
इसे भी पढ़ें 👉किसानों के लिए प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, अनाज मंडी में मिलेगी ये बड़ी सुविधा, जानें ताजा खबर
सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं